Google Maps नहीं कर पाएगा गुमराह! अपनाएं ये टिप्‍स दिखाएगा सही रास्‍ता

गूगल मैप्स का इस्तेमाल दिशा-निर्देश और लोकेशन ट्रैकिंग के लिए होता है, लेकिन कभी-कभी गलत दिशा या लोकेशन समस्याएं आ सकती हैं. ऐसे में सटीकता सुधारने के उपाय जानना जरूरी है.

गूगल मैप Image Credit: Nikolas Kokovlis/NurPhoto via Getty Images

Google maps का उपयोग केवल दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए नहीं, बल्कि किसी को अपने पास बुलाने और लोकेशन शेयर करने के लिए भी किया जाता है. आजकल कहीं भी जाना हो, बिना किसी से दिशा पूछे, गूगल मैप्स के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. हालांकि, कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जिस स्थान पर जाना चाहते हैं, उसका पता डालने के बाद भी मैप्स आपको गलत जगह पर पहुंचा देता है. या कभी आप गूगल मैप्स के निर्देशों से भ्रमित हो जाते हैं.

हाल ही में बरेली की एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें गूगल मैप्‍स की सहायता से गंतव्‍य तक जा रहे 3 लोगों की कार निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई. तीनों लोगों की इस घटना में मृत्‍यु हो गई. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि गूगल मैप्स को कैसे सही करें और यदि आप गलत दिशा में जा रहे हैं, तो उसे तुरंत सुधारकर सही मंजिल तक कैसे पहुंचें.

क्या है कारण ?

अपना प्रेजेंट लोकेशन को कैसे खोजें?

गलत दिशा में जाने पर क्या करें?

गूगल मैप्स लोकेशन को कैसे ट्रैक करता है?