गूगल मीट के दौरान कॉपी पेन रखने से छुटकारा, अब ये नया फीचर करेगा सारे काम
कई बार अहम मीटिंग्स में जरूरी बातें नोट करने के चक्कर में दूसरी जरूरी मुद्दे छूट जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए यूजर मीट के 'टेक नोट्स फॉर मी' फीचर का सहारा ले सकते हैं.

गूगल मीट के इस्तेमाल से सभी वाकिफ होंगे. लॉकडाउन के दौरान ऑफिस की मीटिंग से लेकर बच्चों के स्कूल तक, सभी मीडियम ऑनलाइन ही चलते थे. समय-समय पर मीट से लेकर अन्य ऑनलाइन मीटिंग्स वाले एप्लिकेशन में फीचर जोड़े जाते रहे हैं. उसी क्रम को जारी रखते हुए गूगल मीट ने भी हाल में अपने एप्लिकेशन में एक फीचर जोड़ा है. नाम है, ‘टेक नोट्स फॉर मी’.
क्या है ‘टेक नोट्स फॉर मी’?
यह पूरी तरह से एआई पर काम करने वाला फीचर है. इसका इस्तेमाल यूजर मीट के दौरान नोट्स बनाने के क्रम में कर सकते हैं. कई बार अहम मीटिंग्स में जरूरी बातें नोट करने के चक्कर में दूसरी जरूरी मुद्दे छूट जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए यूजर मीट के इस फीचर का सहारा ले सकते हैं. यूजर को केवल ‘टेक नोट्स फॉर मी’ ऑप्शन इनेबल करना है. उसके बाद मीटिंग के सारे अहम बिंदु कैप्चर हो जाएंगे. मीट खत्म होने के बाद कैप्चर हुए नोट्स गूगल डॉक में सेव हो जाएंगे.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
इस फीचर को एक बार इनेबल करने के बाद मीट के दौरान होने वाली सभी प्रमुख बातों को यह कैप्चर कर लेगा. मीट में लेट जॉइन करने की स्थिति में यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर समरी भी जान सकेंगे.
कौन कर सकेगा इस्तेमाल?
फिलहाल यह फीचर गूगल वर्कप्लेस के यूजर के लिए उपलब्ध है. वो इसे जेमिनी एंटरप्राइज, जेमिनी एजुकेशन प्रीमियम या एआई मीटिंग्स और मैसेजिंग जैसे कुछ ऐड-ऑन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एडमीन यानी जो मीट को होस्ट कर रहा है, उनके लिए यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा. चांस नहीं लेने जैसी स्थिति में यूजर इस फीचर को कैलेंडर इनवाइट के दौरान ही इनेबल कर सकते हैं. यह फीचर सभी लोगों को 15 दिनों में दिखने लगेगा. माना जा रहा है कि 10 सितंबर तक यह सभी के लिए लॉन्च हो जाएगा.
Latest Stories

एलन मस्क के सबसे कम उम्र के कर्मचारी की LinkedIn पर हुई वापसी, पहले सस्पेंड हुआ था अकाउंट

बेहद खर्चीला है मस्क का Starlink, क्या भारत में दे पाएगा सस्ता प्लान

Chrome के इन 3 वर्जन में मिला बग, सरकार ने जारी किया अलर्ट; हैक हो सकता है अकाउंट
