Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का अब तक का सबसे बड़ा सौदा, विज का $32 बिलियन में करेगी अधिग्रहण

यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने किसी साइबर सुरक्षा कंपनी के लिए बड़ा सौदा किया है. 2022 में, उसने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ते हुए $5.4 अरब में मैंडिएंट (Mandiant) का अधिग्रहण किया था. पिछले साल CrowdStrike के ग्लोबल आउटेज के बाद से साइबर सुरक्षा उद्योग में रुचि तेजी से बढ़ी है. इस घटना से कई कंपनियों के संचालन प्रभावित हुए, जिससे ऑनलाइन सुरक्षा पर खर्च बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई.

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट की बड़ी डील. Image Credit: @tv9

Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने ऐलान किया है कि वह साइबर सुरक्षा फर्म विज (Wiz) को करीब 32 अरब डॉलर में खरीदेगी. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है, जिससे वह क्लाउड कंप्यूटिंग की दौड़ में अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. यह ऑल-कैश डील ऐसे समय में हुई है जब विज ने पिछले साल अल्फाबेट के 23 अरब डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. उस समय कंपनी को एंटीट्रस्ट मंजूरी से जुड़ी चिंताओं और आईपीओ (शेयर बाजार में लिस्टिंग) पर फोकस करने की वजह से यह सौदा मंजूर नहीं था.

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, विज (Wiz) के अधिग्रहण से गूगल अपनी क्लाउड बिजनेस को और मजबूत कर सकेगा. विज़ की एआई-सक्षम साइबर सुरक्षा तकनीक कंपनियों को महत्वपूर्ण जोखिमों को दूर करने में मदद करती है. इससे गूगल को क्लाउड कंप्यूटिंग सेक्टर में बेहतर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा. खासकर ऐसे समय में जब जेनरेटिव एआई सेवाएं, जैसे ChatGPT, तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- सितंबर में लॉन्च होगा Apple iPhone 17 Air, जानें क्या होगी खासियत

विज के सीईओ की चेतावनी

विज के सीईओ और सह-संस्थापक अस्साफ रैपोपोर्ट ने कहा कि क्लाउड पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है, लेकिन साइबर हमलावर भी पीछे नहीं हैं. वे तेजी से आगे बढ़ने के लिए सबसे आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने गूगल के पिछले प्रस्ताव को अच्छा अनुभव बताया था. 2024 में कड़े नियामक नियमों के कारण इतने बड़े सौदों में रुकावट आई थी, लेकिन वॉल स्ट्रीट को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में एंटीट्रस्ट नीतियों में बदलाव से डीलमेकिंग फिर से रफ्तार पकड़ सकती है.

विज को मिलेगा नया विस्तार

तेजी से बढ़ती सॉफ्टवेयर स्टार्टअप कंपनियों में शामिल विज (Wiz) को पिछले साल मई में $12 अरब की वैल्यूएशन मिली थी. यह अमेजन वेब सर्विसेज (AWS), माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और गूगल क्लाउड जैसे क्लाउड प्रदाताओं के साथ काम करता है. इसके ग्राहकों में मॉर्गन स्टेनली, बीएमडब्ल्यू और लग्जरी ब्रांड LVMH शामिल हैं. डील पूरी होने के बाद, विज गूगल क्लाउड बिजनेस का हिस्सा बन जाएगा, जिसने 2024 में $40 अरब से ज्यादा का रेवेन्यू जनरेट किया और हाल के वर्षों में गूगल के सर्च बिजनेस से भी तेज ग्रोथ दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- स्कैमर्स का नया हथकंडा MLM स्कैम, क्रिप्टो करंसी का चल रहा है खेल, ऐसे बचें