Google ने किया ऐलान, 16 अप्रैल से मिलेगा Pixel 9a खरीदने का मौका; जानें क्या है ऑफर
हाल ही में Google ने नया फोन Google Pixel 9a लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी बिक्री की घोषणा की है. कंपनी ने बताया है कि इसे 16 अप्रैल से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 49,999 रुपये है और यह तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा. चुनिंदा कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है.

Google ने हाल ही में Pixel 9a लॉन्च किया था और अब इसे जल्द ही खरीदने का मौका मिलने वाला है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Pixel 9a को 16 अप्रैल से खरीदने का अवसर मिलेगा. इस महीने की शुरुआत में अनावरण किया गया यह फोन Google की लोकप्रिय Pixel A-सीरीज का हिस्सा है. यह किफायती होने के साथ-साथ लुक और फीचर्स के मामले में भी दमदार है.
Google Pixel 9a: कीमत
Google Pixel 9a की कीमत भारत में 49,999 रुपये है और यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन और रिलायंस डिजिटल व टाटा क्रोमा जैसे चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, इस फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. ऑफर में चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI प्लान शामिल हैं.
Google Pixel 9a: डिस्प्ले
Google Pixel 9a में 6.3 इंच का Actua डिस्प्ले है, जिसमें 2,700 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में Tensor G4 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. अगर डिजाइन की बात करें, तो Google Pixel 9a मैट ग्लास बैक और मेटल फ्रेम के साथ आता है. इसका वजन 185.9 ग्राम और मोटाई 8.9mm है. डिवाइस में 5,100mAh बैटरी दी गई है, जो 23W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: गूगल ने बढ़ाई सैलरी, फिर भी नाखुश हैं कर्मचारी; क्या है उनकी मांग?
Google Pixel 9a: कैमरा
Google Pixel 9a Android 15 पर चलता है और गूगल ने 7 साल तक के नए अपडेट देने का वादा किया है. अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन में AI-पावर्ड कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फीचर्स शामिल हैं, जिनमें ऐड मी, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर, नाइट साइट, एस्ट्रोफोटोग्राफी, पैनोरमा विद नाइट साइट और मैजिक इरेजर जैसे विकल्प मौजूद हैं.
कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
Pixel 9a में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC सपोर्ट दिया गया है. साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है.
Latest Stories

खरीदना है नया फोन? अप्रैल में इन स्मार्टफोन्स की होने वाली है एंट्री; Motorola के अलावा ये हैं शामिल

विंडोज में सेंध लगा रहे हैकर, माइक्रोसॉफ्ट की सलाह, पासर्वड ही हटा दो!

ई-कॉमर्स पर बेचते हैं प्रोडक्ट या करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, त्रिकोणीय फ्रॉड हाल करेगा बेहाल
