गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 331 एप्लीकेशन, 6 करोड़ बार हुए थे डाउनलोड, चुरा रहे थे यूजर्स का डाटा

गूगल ने अपने एप स्टोर यानी प्ले स्टोर से 331 एप्लीकेशन को हटा दिया है. ये सभी एप्लीकेशन यूजर्स के डाटा की चोरी कर और उन्हें फंसाने की कोशिश करते थे. इन एप्लीकेशंस को 6 करोड़ बार डाउनलोड भी किया जा चुका है. जानें कैसे करें खुद का बचाव.

प्ले स्टोर से हटें 331 एप्लीकेशन Image Credit: @Money9live

Google Play store remove 331 apps: एंड्रॉयड डिवाइस का लोकप्रिय ऐप स्टोर यानी गूगल प्ले स्टोर ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर से 331 खतरनाक एप्लीकेशन को डिटेक्ट किया है. ये सभी एप्लीकेशन एंड्रॉयड 13 के सिक्योरिटी को बायपास कर, यूजर्स की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. इन एप्लीकेशन के करोड़ डाउनलोड्स भी हैं. रिसर्चर्स की एक टीम ने इन एप्लीकेशन का पता लगाया है. ये पूरा काम ‘Dubbed Vapor Operation’ नाम के एक ऑपरेशन का हिस्सा है जिसकी शुरुआत 2024 में हुई थी.

क्या है पूरा मामला?

Dubbed Vapor Operation जालसाजों का एक कैंपेन है जिसका पता सबसे पहले 2024 के शुरुआती महीनों में IAS Threat Lab के जरिये लगाया गया था. उस वक्त इस ऑपरेशन से 180 एप्लीकेशन लिंक्ड थे जो 20 करोड़ फेक एड रिक्वेस्ट भेज रहे थे. कुछ समय बाद Bitdefender नाम की सिक्योरिटी फर्म ने इन एप्लीकेशन की संख्या को बढ़ाकर 331 कर दिया और चेतावनी दी कि ये एप्लीकेशन गलत एड्स (Out-of-context ads) दिखाते हैं. इससे इतर, वह एप्लीकेशन लॉगिन क्रेडेंशियल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने के लिए यूजर्स पर फिशिंग अटैक करते हैं.

कैसे काम करते हैं ये एप्स?

इन एप्लीकेशन को लेकर हुए जांच में मालूम चला कि ये काफी चालाकी से यूजर्स के फोन में इंस्टॉल हो जाते थे. वह फोन में खुद को छुपा भी सकते थे. वहीं कुछ एप्लीकेशंस ने तो फोन की सेटिंग्स में अपना नाम भी बदल लिया था ताकि यूजर को पता न चले. इससे इतर ये एप्लीकेशन यूजर्स के बैकग्राउंड में एक्टिव भी हो जाते थे.

फुल स्क्रीन ऐड पर बैक बटन का काम नहीं करना

फाइंडिंग्स में ये भी पता चला कि ये एप्लीकेशन अपने यूजर्स के फोन में फुल स्क्रीन ऐड्स दिखाते थे और बैक स्वाइप करने के बावजूद भी वह नहीं हटते थे. इसी आढ़ में कुछ एप्लीकेशन फेसबुक और यूट्यूब जैसे वेबसाइट्स का नकली इंटरफेस बनाकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी मांगा करते थे.

कौन से हैं ये एप्लीकेशन?

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AquaTracker, ClickSave Downloader और Scan Hawk उनमें से कुछ एप्लीकेशन के नाम हैं. इन सभी एप्लीकेशन के अलग-अलग 10 लाख के करीब डाउनलोड्स हैं. वहीं TranslateScan और BeatWatch के 1 लाख और 5 लाख डाउनलोड्स हैं. ये तमाम एप्लीकेशन अक्टूबर 2024 और मार्च 2025 के बीच गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किए गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन एप्लीकेशन के 6 करोड़ डाउनलोड्स हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, 99 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया बैन, ये रही वजह

कैसे करें अपना बचाव?

इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ने अपने प्लेटफॉर्म से ज्यादातर मैलवेयर वाले एप्लीकेशन को हटा दिया है लेकिन फिर भी, किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते वक्त यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है.

  1. गैर-जरूरी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से बचें. डाउनलोड करते वक्त हमेशा ध्यान दें कि वह एप्लीकेशन जाने-माने डेवलपर से बनी हो.
  2. इससे इतर, हमेशा गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे सिक्योरिटी टूल्स का इस्तेमाल करें. इनकी मदद से यूजर्स के डिवाइस में मैलवेयर वाले एप्लीकेशन की पहचान होती रहेगी.
  3. आखिरी और सबसे अहम, हमेशा अपने डिवाइस को एंड्रॉयड OS की लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को समय-समय पर चेक कर डाउनलोड करते रहें.