गूगल लाने वाला है जीमेल में ये शानदार फीचर्स, बिल भुगतान में नहीं होगी अब देरी
लोगों के ईमेल बॉक्स में मेल्स का भरमार लगा होता है जिसके कारण वह ईमेल को खोल कर देख भी नहीं पाते. यूजर्स के काम को आसान करने के लिए गूगल ने अब एआई का सहारा लिया है जिससे लोगों का काफी फायदा हो सकता है.
गूगल के जीमेल सर्विस का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. कई बार लोगों के ईमेल बॉक्स में मेल्स का भरमार लगा होता है जिसके कारण वह ईमेल को खोल कर देख भी नहीं पाते. यूजर्स के काम को आसान करने के लिए गूगल ने अब एआई का सहारा लिया है जिससे लोगों का काफी फायदा हो सकता है. गूगल जल्द ही जीमेल का अपडेट लाने वाला है जिसकी मदद से आपके इनबॉक्स में आए मेल के आधार पर एक समरी क्रिएट होगी जो समरी कार्ड पर दिखेगा. अपडेट में गूगल ने रीडिजाइन समरी कार्ड और हैपनिंग सून सेक्शन को जोड़ा है.
क्या है जीमेल का समरी कार्ड?
गूगल ने बताया कि समरी कार्ड की मदद से जीमेल यूजर्स को कई नए ऑप्शन्स मिलेंगे. उसमें एक्शन बटन होगा जिसकी मदद से यूजर कैलेंडर में नए इवेंट को जोड़ने से लेकर दूसरे यूजर को इनवाइट और बिल पेमेंट से जुड़े मेल के लिए रिमाइंडर तक का काम सीधे समरी कार्ड के जरिये कर सकेंगे. कंपनी ने आगे कहा, “बैकएंड पर समरी कार्ड और बेहतर बनेगा. मेल की मदद से यूजर्स की जानकारी को रियल टाइम में सही तरह से व्यवस्थित किया जाएगा.”
नया ‘हैपेनिंग सून’ सेक्शन क्या है?
जीमेल में यूजर्स को एक नया सेक्शन देखने को मिलेगा जिसका नाम हैपनिंग सून है. इसकी मदद से जरूरी इवेंट से लेकर मेल के जरिये जुटाई गई जानकारियों के आधार पर ईमेल आपको रिमाइंड करेगा. इस फीचर के बाद लोगों को अलग अलग मेल को खोल कर देखने की जरूरत नहीं है. सारी जानकारियां जो यूजर के मेल से आगामी दिनों में होने की संभावना जताती हैं वह सभी हैपेनिंग सून में दिख जाएंगी.
कब आएगा ‘समरी कार्ड’ फीचर?
एआई की मदद से चलने वाले जीमेल का यह फीचर फिलहाल एंड्रायड और आईओएस ग्राहकों के प्रीमियम ग्राहकों लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि समरी कार्ड सभी चार पर्चेज, इवेंट, बिल और ट्रैवल कैटेगरी में दिखाई देगा.