HomeTechGoogles Top 5 Tips To Protect Yourself From Online Scams And Fraud
क्या आपका डेटा भी खतरे में है? गूगल ने बताई ऑनलाइन स्कैम से बचने की 5 ट्रिक्स
ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में गूगल ने डीपफेक, फेक ऐप्स, और क्रिप्टो स्कैम्स जैसी चालाकियों से बचने के लिए 5 जरूरी टिप्स साझा किए हैं. जानें ये टिप्स और रहें सुरक्षित.
डीपफेक पावर वाले इंपर्सनेशन स्कैम से सावधान डीपफेक तकनीक से तैयार वीडियो और ऑडियो असली लग सकते हैं लेकिन ये फर्जी हो सकते हैं. स्कैमर्स इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के लिए करते हैं.
1 / 5
क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट स्कीम से सतर्क रहें अगर कोई ईमेल या मैसेज गारंटीड रिटर्न का दावा कर रहा है तो यह एक स्कैम हो सकता है. कोई भी इन्वेस्टमेंट प्लान जल्दी पैसा दोगुना करने का वादा नहीं करता.
2 / 5
फेक ऐप्स और वेबसाइट्स पहचानें स्कैमर्स असली ऐप्स और वेबसाइट्स की नकल कर आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकते हैं. ऐप्स केवल ट्रस्टेड सोर्स से ही डाउनलोड करें और वेबसाइट के URL को ध्यान से जांचें.
3 / 5
लैंडिंग पेज क्लोकिंग से बचें कुछ वेबसाइट्स अलग-अलग कंटेंट दिखाकर आपके डेटा को चुराने का प्रयास करती हैं. URL पर ध्यान दें और गूगल क्रोम का सिक्योरिटी फीचर ऑन रखें.
4 / 5
बड़े इवेंट्स के दौरान होशियार रहें बड़े खेल आयोजनों और कंसर्ट्स के लिए माइक्रो वेब पेजेस पर फेक टिकट और मर्चेंडाइज बेचे जाते हैं. खरीदारी से पहले वेबसाइट की सही जानकारी जरूर जांच लें.