गलती से भी न उठाएं इन नंबर्स से कॉल, सरकार ने किया सतर्क

भारत में हर दिन लोग तरह-तरह के स्कैम के शिकार हो रहे हैं. इसमें फिशिंग, मोबाइल हैक, SMS के जरिये, डिजिटल अरेस्ट जैसे तमाम तरीके शामिल हैं. उसी तर्ज पर सरकार ने डिजिटल अरेस्ट से होने वाले नुकसान से बचाव को लेकर चेतावनी जारी की है.

सरकार ने किया सतर्क Image Credit: @Tv9

हालिया कुछ सालों में ऑनलाइन स्कैम के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. हर दिन लोग तरह-तरह के स्कैम के शिकार हो रहे हैं. इनमें फिशिंग, मोबाइल हैकिंग, SMS से ठगी, डिजिटल अरेस्ट जैसे तमाम तरीके शामिल हैं. उसी तर्ज पर सरकार ने डिजिटल अरेस्ट से होने वाले नुकसान से खुद के बचाव को लेकर चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं कैसे करें बचाव.

सरकार ने दी हिदायत

देश में कुल 120 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स हैं. सरकार ने सभी मोबाइल यूजर्स को कुछ नंबर से आने वाले कॉल्स को नहीं उठाने की हिदायत दी है. इसके अलावा इन नंबर से आने वाले कॉल्स को दूरसंचार विभाग के Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करने की सलाह भी दी है.

इन नंबरों से आए कॉल तो करें इग्नोर

DoT ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए इंटरनेशनल कोड वाले की जानकारी शेयर की है. विभाग ने अपने पोस्ट में कहा, “सतर्क हो जाए, इन नंबर से आने वाले कॉल को उठाने से पहले रुकें और सोचें.”
1. +77
2. +89
3. +85
4. +86
5. +84

विभाग ने आगे लिखा कि DoT या TRAI कभी भी इस नंबर से कॉल नहीं करते हैं. अगर आपको मोबाइल पर इस नंबर से कॉल आ रहे हैं तो तुरंत एक्शन लें. संचार साथी के आधिकारिक वेबसाइट पर Chakshu की मदद से रिपोर्ट करें. ऐसे नंबर को ब्लॉक करने और बाकियों को सुरक्षित रखने के लिए DoT की मदद करें.

क्या है डिजिटल अरेस्ट?

हाल में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं. स्कैमर इसमें खुद को सरकारी अधिकारी बता कर लोगों के साथ धोखा धड़ी और पैसे लूटने जैसे काम करता है. इसमें स्कैमर अगल-अलग तरह से पीड़ित को डरा-धमका कर उससे कॉन्फिडेंशियल इंफोर्मेशन जुटाने की कोशिश करता है. ऐसी स्थिति में लोग भी घबरा कर सारी जानकारी साझा कर देते हैं.

क्या है Chakshu पोर्टल?

सरकार ने कुछ महीने पहले Chakshu पोर्टल की शुरुआत की थी. इसकी मदद से यूजर्स अपने मोबाइल पर आने वाले फर्जी कॉल्स को रिपोर्ट कर सकते हैं. पोर्टल पर नंबर को रिपोर्ट करने के बाद सरकार उसे ब्लैकलिस्ट कर देती है. अगर किसी के मोबाइल पर भी ऊपर लिखे नंबर से कॉल आते हैं तो उसे तुरंत पोर्टल पर रिपोर्ट करें.