सरकार ने लॉन्च किया ‘Aadhaar Application’, अब नहीं होगी आधार कॉपी की जरूरत; UPI जैसी मिली सहूलियत

सोशल मीडिया एप्लीकेशन एक्स पर पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए आधार एप्लीकेशन को लॉन्च किया है. सरकार का दावा है कि इस नए एप्लीकेशन के जरिये यूजर को आधार से जुड़े कई सर्विस का इस्तेमाल काफी आसान हो जाएगा.

नया आधार एप्लीकेशन Image Credit: @X/@AshwiniVaishnaw

Govt launches New Aadhaar App: केंद्र सरकार ने एक नया आधार वेरिफिकेशन एप्लीकेशन लॉन्च किया है. नए एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य प्राइवेसी को बढ़ाना और आधार की जानकारी को डिजिटल रूप से साझा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है. इस नए एप्लीकेशन के इस्तेमाल से यूजर फेस ऑथेन्टिकेशन अपने मोबाइल फोन से ही कर सकता है, उसके लिए उसे दूसरे जगहों पर भटकने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं क्या है नया आधार एप्लीकेशन और क्या हैं इसके फायदे.

नया आधार एप्लीकेशन

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस नए आधार फीचर की जानकारी साझा की. पोस्ट के जरिये वैष्णव ने नए एप्लीकेशन को लोगों के बीच पेश किया. एक्स पोस्ट के जरिये वैष्णव ने आधार एप्लीकेशन के मुख्य फीचर्स के बारे में भी बताया जिसमें यूजर कंट्रोल और डाटा शेयरिंग की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है.

हालांकि मौजूदा समय में आधार एप्लीकेशन की टेस्टिंग हो रही है यानी फिलहाल वह बीटा वर्जन वाले फेज में काम कर रहा है. पोस्टेड वीडियो में दिखता है कि नए एप्लीकेशन से फेस आईडी ऑथेंटिकेशन का पूरा प्रोसेस काफी आसान हो गया है साथ ही फिजिकल कार्ड और फोटो कॉपी की जरूरतें भी खत्म हो गई हैं.

X के जरिये दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव का दावा है कि एप्लीकेशन, आधार वेरिफिकेशन को यूपीआई पेमेंट की तरह काफी हद तक आसान बना देता है. इससे यूजर को डिजिटल आईडेंटिफिकेशन के लिए एक सहज एक्सपीरिएंस मिलता है. नए एप्लीकेशन के जरिये यूजर क्यूआर कोड स्कैन करके या किसी रिक्वेस्टिंग एप्लीकेशन की मदद से अपनी अहम जानकारी को सिक्योरिटी के साथ शेयर कर सकता है. नए एप्लीकेशन और आधार फीचर को लेकर सरकार का दावा है कि इस टेक सर्विस के बाद यूजर्स की प्राइवेसी और स्कैन्ड और प्रिंटेड कॉपी पर निर्भरता कम हो जाएगी.

नए आधार एप्लीकेशन के 6 फीचर्स