सरकार का बड़ा कदम, ब्लॉक किए 28,000 से अधिक URLs, बताई ये वजह
भारत सरकार ने 28,000 से अधिक URLs को IT एक्ट की धारा 69A के तहत ब्लॉक किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Meta) और X (पूर्व ट्विटर) को सबसे अधिक संख्या में कंटेंट हटाना पड़ा था. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक URL को ब्लॉक किया गया.
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 2024 में कुल 28,000 से अधिक URL को ब्लॉक कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक किए गए इन तमाम URLs को संबंधित विभाग की ओर से ब्लॉक किया गया है. कथित तौर पर इन URL के कंटेंट में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी आंदोलनों, अभद्र भाषा और राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के लिए खतरा माना जाना शामिल है.
इन प्लेटफॉर्म के सबसे अधिक URL हुए ब्लॉक
सरकार ने URLs को इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 69A के तहत ब्लॉक किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (मेटा) और एक्स (पूर्व ट्विटर) को सबसे अधिक संख्या में कंटेंट हटाना पड़ा था. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक URL को ब्लॉक किया गया. इससे इतर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वाट्सएप सहित दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी संख्या में URL को बंद किया गया.
इस वजह से ब्लॉक हुए URL
रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के बाद, तकरीबन 10,500 URLs को ब्लॉक किया जा चुका है. ये सभी URL खालिस्तानी रेफरेंडम से जड़े हुए हैं जिन्हें IT अधिनियम की धारा 69 (A) के अंतर्गत बंद किया गया. इसके अलावा खालिस्तानी रेफरेंडम को फैलाने के लिए लॉन्च किए गए कई मोबाइल एप्लीकेशन को भी संबंधित विभाग की ओर से भी ब्लॉक किया जा चुका है. IT अधिनियम की धारा 69 (A) के तहत पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से संबंधित लगभग 2,100 URL को बंद किया जा चुका है.
इतने URL हो चुके हैं ब्लॉक
पिछले तीन साल में सरकार ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कुल 28,079 URLs को ब्लॉक किया है. फेसबुक ने सबसे ज्यादा 10,976 URL ब्लॉक किए, उसके बाद एक्स ने 10,139 URL ब्लॉक किए.
- फेसबुक-
2022 में 1,743 URL ब्लॉक किए
2023 में कुल 6,074 URL
2024 में 3,159 (सितंबर तक) URL बंद हुए - X (पूर्व ट्विटर)-
2022 में 3,417 URL ब्लॉक किए गए
2023 में 3,772 URL ब्लॉक हुए
2024 में 2,950 URL ब्लॉक हुए - यूट्यूब-
2022 में कुल 809 URL ब्लॉक किए गए
2023 में कुल 862 URL ब्लॉक किए
2024 में कुल 540 URL ब्लॉक किए गए - इंस्टाग्राम-
2022 में कुल 355 URL को बंद किया गया
2023 में 814 URL
2024 में 1,029 URL को ब्लॉक किया गया है. - वाट्सएप-
2022 में कुल 66 URL
2024 में 56 URL को ब्लॉक किया गया है.