Grok AI: एक्स के बाद अब टेलीग्राम पर भी चलेगा Grok AI का जलवा, बस यह है शर्त
Grok AI का नाम तो सभी ने सुना होगा. पिछले कुछ दिनों से इसके चर्चे सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल तक हो रहा है. लेकिन अब इस चैटबॉट को लेकर नया अपडेट सामने आया है. यूजर अब इस चैटबॉट का इस्तेमाल टेलीग्राम पर भी कर सकते हैं. जानें क्या है शर्त.
Grok AI on Telegram: अगर आप नियमित रूप से एक्स (पूर्व में ट्विटर) चलाते हैं तब आपने Grok AI के बारे में जरूर सुना होगा. पिछले कुछ दिनों से ग्रोक एआई ने अपने बेबाक जवाबों से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. सभी तरह लोग अपने-अपने जिज्ञासा के अनुसार ग्रोक एआई से सवाल जवाब कर रहे हैं. और मजेदार बात ये है कि ग्रोक यूजर्स को जवाब भी वैसे ही दे रहा है जैसे वह सवाल कर रहे हैं. अब इस एआई टूल को लेकर बड़ी अपडेट आई है. पहले यूजर्स ग्रोक एआई का इस्तेमाल केवल एक्स पर ही करते थे लेकिन अब वह टेलीग्राम पर भी इस एआई का मजा उठा सकते हैं.
टेलीग्राम Grok AI
सोशल मीडिया एप्लीकेशन ने यह कदम ग्रोक एआई की पहुंच को बढ़ाने और टेलीग्राम को AI मार्केट में बनाए रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि इस खबर के साथ एक कैच भी है. यह फीचर सभी टेलीग्राम यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि इसका फायदा केवल टेलीग्राम के प्रीमियम यूजर्स को ही मिलेगा. हालांकि यह व्हाट्सएप के MetaAI की तरह आसानी से दिखाई नहीं देगा.
इसको एक्सेस करने के लिए यूजर को टेलीग्राम पर GrokAI सर्च करना होगा उसके बाद ही वह उससे बातचीत शुरू कर सकते हैं. हालांकि अभी तक टेलीग्राम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है जिसमें आम यूजर्स तक इसकी उपलब्धता की बात हो. लेकिन टेलीग्राम ने यह जरूर पुष्टि की है कि टेलीग्राम पर Grok 3 जो कि इसका सबसे लेटेस्ट और एडवांस वर्जन है को इंटीग्रेट किया जाएगा.
क्या है ग्रोक?
अगर आपको इस एआई टूल के बारे में जानकारी नहीं हो, तो बता दें कि यह एक एआई चैटबॉट है जिसे एक्सआई ने विकसित किया है. एक्सआई एक कंपनी है जिसकी शुरुआत एलन मस्क ने 2023 में की थी. इसकी शुरुआत, ChatGPT और गूगल जेमिनी जैसे दूसरे एआई कंपनियों के ऑप्शन के रूप में हुई थी. हालिया कुछ दिनों से ग्रोक एआई अपने अनफिल्टर जवाबों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.