ChatGPT-Gemini से मुकाबले के लिए एलन मस्क तैयार, अपने AI प्लेटफॉर्म GROK को किया फ्री!
ग्रोक AI ने X पर फ्री एक्सेस शुरू किया है, जिससे यूजर्स अब बिना सब्सक्रिप्शन के इसका उपयोग कर सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए थी जिनके पास X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन था. हालांकि, ग्रोक ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
एलन मस्क के AI प्लेटफॉर्म ग्रोक के इस्तेमाल के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स अब इसका एक्सेस बिना सब्सक्रिप्शन के पा रहे हैं, पहले यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए थी जिनके पास X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन था. हालांकि, ग्रोक ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई यूजर्स ने X पर इसके एक्सेस का अनुभव शेयर किया है.
कुछ ही फीचर्स उपलब्ध
ग्रोक AI का फ्री एक्सेस कुछ सीमित फीचर्स के साथ उपलब्ध है. यूजर्स को हर दो घंटे में अधिकतम 10 मैसेज भेजने की अनुमति मिलती है, और वे दिन में केवल 3 फोटो जनरेट कर सकते हैं. हालांकि, इसकी सीमित एक्सेस के बावजूद, यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि कंपनी ने यह कदम अपने कॉम्पेटेटर ChatGPT और Gemini से मुकाबला करने के लिए उठाया है.
Chat GPT और Gemini से मुकाबला
ग्रोक AI के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यह अब फोटो का एनालिसिस करने में भी सक्षम है. इसके साथ ही, एलोन मस्क ने एक बयान में कहा था कि ग्रोक जल्द ही PDF और Word जैसे डोक्यूमेंट फॉर्मेट्स का एनालिसिस करने में सक्षम होगा. यदि ये फीचर्स ग्रोक में जुड़ जाते हैं, तो यह अपने प्रतियोगियों ChatGPT और Gemini जैसे AI चैटबॉट्स से एक कदम आगे बढ़ सकता है.
X अपनी AI क्षमता बढ़ा रहा
इस बीच, xAI ने हाल ही में $6 बिलियन की फंडिंग प्राप्त की है, जिससे इसका वैल्यूएशन $40 बिलियन से अधिक हो गया है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस फंड का एक हिस्सा x AI के सुपरकंप्यूटर फैसिलिटी के विस्तार के लिए दिया गया है. एलोन मस्क ने AI रिसर्च के लिए “कोलोसस” नाम का एक नया सुपरकंप्यूटर बनाने का फैसला लिया है.
मस्क का ऑल्टमैन पर आरोप
कुछ दिन पहले, एलन मस्क ने Open AI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन पर आरोप लगाया था कि वे AI को मोनोपोली करना चाहते हैं. मस्क ने उनके खिलाफ केस भी किया है, जिसमें उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगाया कि वह अवैध रूप से AI बाजार में मोनोपोली करना चाहते हैं.