HDFC AMC ने लॉन्च किया Tap2Invest फीचर, WhatsApp से म्यूचुअल फंडों में आसानी से होगा निवेश
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने WhatsApp-आधारित Tap2Invest सुविधा लॉन्च की है, जिससे HDFC म्यूचुअल फंड के निवेशक अब सिर्फ एक टैप में SIP या लंपसम निवेश कर सकते हैं. यह सुविधा UPI ऑटोपे, नेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल पेमेंट ऑप्शन को सपोर्ट करती है और पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित है. निवेशक WhatsApp नंबर +91-82706 82706 पर संपर्क कर सकते हैं.
HDFC AMC WhatsApp investment feature: HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने WhatsApp-आधारित Tap2Invest सुविधा लॉन्च की है. इस नए फीचर के जरिए HDFC म्यूचुअल फंड के मौजूदा निवेशक सिर्फ एक टैप में निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने इसे निवेशकों के लिए तेज, सुरक्षित और आसान बनाने के उद्देश्य से पेश किया है. HDFC AMC ने बताया कि यह सुविधा पहले के टेक्स्ट-बेस्ड सेवाओं से अलग है. इसमें एक इंटरेक्टिव क्लिक-बेस्ड इंटरफेस दिया गया है, जो बिल्कुल किसी इन्वेस्टमेंट ऐप की तरह काम करता है .
WhatsApp पर कैसे करें निवेश?
- निवेशक WhatsApp नंबर +9182706 82706 पर मैसेज कर सकते हैं .
- वे सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू कर सकते हैं या लंपसम निवेश कर सकते हैं .
- पेमेंट के लिए UPI ऑटोपे, नेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल पेमेंट विकल्पों की सुविधा मिलेगी .
- यह सेवा पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित है .
HDFC AMC का क्या कहना है?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC AMC ने यह नई Tap2Invest सेवा निवेशकों को एक आसान और सेफ अनुभव देने के लिए शुरू की है. WhatsApp जैसा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करके हम निवेश प्रक्रिया को और अधिक आसान हो जाएगा. जिससे निवेशकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें-पुराने सिक्के और नोट बेचकर करें कमाई, ऐसे मैसेज से हो जाएं सावधान, साफ हो जाएगा अकाउंट
कौन कर सकता है इस सुविधा का इस्तेमाल?
HDFC म्यूचुअल फंड के मौजूदा KYC-वेरीफाइड निवेशक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो अपने मोबाइल पर WhatsApp के जरिए निवेश को मैनेज करना चाहते हैं. अगर कोई निवेशक इस नई सुविधा का उपयोग करना चाहता है, तो वह WhatsApp नंबर +9182706 82706 पर संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL फैंस को Jio ने दी खुशखबरी; बढ़ाई ऑफर की वैलिडिटी, JioHotstar पर ऐसे देखें फ्री में मैच