इन वजहों से लीक हो सकती है AC की गैस; कभी न करें ऐसी गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान
कभी-कभी एसी में गैस लीक अधिक खतरनाक बना सकता है, क्योंकि कुछ रेफ्रिजरेंट गैसें ज्वलनशील होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि एसी में गैस लीक क्यों होती है, इससे बचाव कैसे करें और आग लगने का खतरा कैसे बढ़ता है.
AC Gas leak: देश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, AC का उपयोग तेजी से बढ़ने लगता है, विशेष रूप से उत्तर भारत में. लगातार चौबीसों घंटे AC चलाने से इसमें कई तरह की खराबियां होने लगती हैं, जो इसके कूलिंग इफेक्ट को प्रभावित करती हैं. वैसे तो एयर कंडीशनर की खराबी के कई कारण होते हैं, जैसे गलत सेटिंग्स या टेंपरेचर का सही तरह से चयन न करना. लेकिन कभी-कभी हम अपने एसी के साथ कुछ ऐसी छेड़छाड़ कर देते हैं, जिसके बारे में हमें कुछ पता नहीं होता. इन्हीं में से एक है कूलेंट का रिसाव, जिसे हम आमतौर पर गैस रिसाव भी कहते हैं. इसे नजरअंदाज करने से एसी की ठंडक तो प्रभावित होती ही है, कभी-कभी आग लगने का कारण भी बन जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है वजह और कैसे इससे निजात पाया जाए.
क्यों होती है AC में गैस लीक?( Why does gas leak in AC)
गैस लीक होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक है कंडेंसर पाइप में जंग लगना. इसके अलावा जब एसी का कंप्रेसर मोटर वाइब्रेशन करता है ऐसे में अगर इसके पार्ट्स ठीक से फिट नहीं होते, तो लीक होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही अगर एसी सही तरीके से इंस्टॉल नहीं किया गया, तो उसमें वीक पॉइंट्स रह जाते हैं, जिससे धीरे-धीरे गैस लीक होने लगती है.
कैसे करें बचाव?(How to Protect Yourself)
ऐसी कंडीशन में जब इस तरह की संभावना हो, तो गैस लीक को पूरी तरह तो रोकना संभव नहीं है, लेकिन कुछ उपाय अपनाकर इसे कम किया जा सकता है. इसके लिए,
कॉपर कंडेंसर कॉइल का चुनाव करें – कॉपर की कॉइल एल्यूमिनियम के मुकाबले ज्यादा मजबूत होती है और जल्दी जंग नहीं लगती.
आउटडोर यूनिट सही जगह लगवाएं – इसे छायादार स्थान पर लगाने से यह ज्यादा दिनों तक ठीक रहता है.
बंद मौसम में ढककर रखें – सर्दियों में जब एसी का इस्तेमाल न हो, तो इसे ढककर रखने से बाहरी नुकसान से बचाया जा सकता है.
रेगुलर सर्विसिंग कराएं – समय-समय पर एसी की जांच और मेंटेनेंस से लीक जैसी समस्याओं का समय रहते पता चल सकता है.
इसे भी पढ़ें- डेटिंग ऐप ने डुबोई लुटिया, ठगों ने फिल्मी अंदाज में दिया चकमा; लग गया 6.5 करोड़ का चूना
आग लगने का खतरा कैसे बढ़ता है?
गैस लीक सीधे आग लगने का कारण नहीं बनती, लेकिन अगर एसी में गलत इंस्टॉलेशन, खुले तार, या ब्लोअर यूनिट में जमी धूल जैसी समस्याएं हों, तो कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और यह ओवरहीट होकर फट सकता है. अगर उसी दौरान गैस लीक हो रही हो और चिंगारी निकले, तो आग लग सकती है. हालांकि, नई R32 गैस कम ज्वलनशील होती है, फिर भी यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. इसलिए, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए एसी की नियमित जांच और सही मेंटेनेंस को जरूर ध्यान दें.