मोबाइल फोन में कर लें ये 4 सेटिंग, फर्जी कॉल से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा

अगर आप फर्जी या स्पैम कॉल्स से परेशान होते हैं तो क्या करते हैं. केवल ब्लॉक करने और DND सर्विस एक्टिव करने से कुछ नहीं होगा, इनके अलावा दो और तरीके हैं जो राहत दिला सकते हैं.

फेक कॉल पर सरकार ने कसा शिकंजा, अपनी सेफ्टी के लिए आप भी कर लें ये दो उपाय Image Credit: d3sign/Moment/Getty Images

स्पैम कॉल्स (Spam calls) या फर्जी काल से हर कोई परेशान हैं. हर दिन 2-3 से ज्यादा मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल्स तंग कर देती हैं कई बार ये स्कैम का भी कारण बन जाती हैं क्योंकि अनचाहे कॉल्स टेलीमार्केटर्स के साथ साथ स्कैमर्स से भी आ सकते हैं. अब इनसे बचने के लिए फोन को कब तक साइलेंट पर रखेंगे. लेकिन हमारे पास इससे बेहतर उपाय है.

नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री है इलाज

स्पैम कॉल्स को रोकने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपना नंबर नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) में रजिस्टर करवा लें, जिसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्टर (NDNC) के नाम से जाना जाता था. इस सर्विस के जरिए यूजर्स टेलीमार्केटिंग कॉल्स को रोक पाएंगे.

DND सर्विस के बारे में जानें

  • अपने SMS ऐप को खोलें और “START” लिखकर 1909 पर भेजें
  • फिर एक कैटेगरी की लिस्ट मिलेगी, जैसे बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी आदि, जिनमें से हर का एक यूनिक कोड होगा.
  • उस कैटेगरी के कोड को जवाब में भेजें, जिसके कॉल्स आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा और DND सेवा 24 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगी.

इस सर्विस से आपको थर्ड पार्टी से अनचाही कमर्शियल कॉल्स नहीं मिलेंगी.

टेलीकॉम ऑपरेटर के जरिए भी मिल सकती है DND सर्विस

Jio: MyJio ऐप फिर सेटिंग्स फिर सर्विस सेटिंग्स और फिर डू नॉट डिस्टर्ब में जाएं और फिर कैटेगरी सिलेक्ट करें.

Airtel: airtel.in/airtel-dnd पर जाएं, अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें, फिर अपने हिसाब से कैटेगरी सिलेक्ट करें.

Vi (Vodafone Idea): discover.vodafone.in/dnd पर जाएं, अपनी डिटेल्स भरें और कैटेगरी चुनें.

BSNL: अपने BSNL नंबर से “start dnd” लिखकर 1909 पर भेजें, फिर अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करें.

मैन्युअली भी कर सकते हैं स्पैम कॉल्स को ब्लॉक

एंड्रॉइड फोन पर फोन ऐप पर कॉल हिस्ट्री में जाएं और स्पैम कॉन्टैक्ट को दबाकर रखें, फिर “ब्लॉक” या “रिपोर्ट” सिलेक्ट करें.

हालांकि अगर स्पैम कॉलर्स अपना अपने नंबर बदल लेते हैं तो आपको दोबारा कॉल आएगी.

अनजान कॉल्स को फिल्टर करें

एंड्रॉइड डिवाइस में एक फीचर ये भी होता है जो अनजान या स्पैम कॉल्स को ऑटोमेटिकली फिल्टर कर सकता है. इसके लिए फोन ऐप पर ऊपर तीन डॉट होते हैं उस पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं. फिर “कॉलर आईडी और स्पैम” सिलेक्ट करें और “स्पैम कॉल्स फिल्टर करें” और “कॉलर और स्पैम आईडी देखें” और ऑन कर दें.

इससे कॉन्टैक्ट लिस्ट में न आने वाले कॉल्स साइलेंट हो जाते हैं, जिससे स्पैम कॉल्स से होने वाली परेशानियां कुछ कम हो जाती हैं.