अब नेताओं और सेलिब्रिटी के प्रोफाइल से फ्रॉड, ऐसे अकाउंट से गायब हो रहा पैसा; हो जाएं सतर्क!
हाल के समय में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं काफी देखने को मिली हैं. सरकार ने इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रयास किए, जिसके बाद इन मामलों में कुछ हद तक गिरावट आई. लेकिन अपराधी लोगों को ठगने के लिए हमेशा नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अब इन्होंने ठगी के लिए WhatsApp का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में इस नए तरीके को जानना और इससे बचाव करना बेहद जरूरी हो गया है.

WhatsApp Scam: इस डिजिटल दौर में साइबर अपराध का खतरा लगातार बना हुआ है. अपराधी स्कैम करने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पिछले कुछ समय से डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. सरकार की ओर से इसे रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं. इन दिनों देशभर में बढ़ रहे साइबर अपराधों के बीच वाट्सएप स्कैम एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. हाल ही में दो बड़े मामले सामने आए हैं-एक में 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे मामले में चेन्नई में बड़ी संख्या में यूजर्स के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं. स्कैम के लिए अपराधी नेताओं और सेलिब्रिटी की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं.
132 लोगों से 16 लाख की ठगी
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ठगों ने अलग-अलग राज्यों के 132 लोगों से 16 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. इस मामले में तीन आरोपियों अचारी रणजीत सिंह (27), ए वेंकट नारायण (22) और जतिन (24) को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों ने वाट्सएप पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो का इस्तेमाल कर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को स्कीम्स का लालच दिया और उनसे ठगी की.
यह भी पढ़ें: ट्रेन ड्राइवर को नहीं मिलेगा खाने और शौच का ब्रेक, जानें रेलवे ने क्यों ठुकरा दी यह मांग
चेन्नई में बढ़ता वाट्सएप अकाउंट हैकिंग का ट्रेंड
चेन्नई में वाट्सएप स्कैम के मामलों में हाल के दिनों में तेजी देखी गई है. साइबर अपराधी यूजर्स के अकाउंट्स हैक कर रहे हैं और इसके लिए आमतौर पर ये तरीके अपना रहे हैं:
- OTP के लिए यह कहकर मैसेज भेजना कि वह “गलती से” भेजा गया है.
- यूजर के दोस्तों या परिवार की पहचान का झूठा इस्तेमाल.
- Google Pay जैसी सर्विस में परेशानी का झूठा बहाना बनाकर पैसे मांगना.
- इन फर्जी मैसेजों के जरिए ठग लोगों को भ्रमित कर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.
कैसे बचें
अपराधी हमेशा नए तरीके बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं. आप इन बातों का ध्यान रखें:
- अगर आपके वाट्सएप पर कोई अनजान लिंक या संदिग्ध मैसेज आए तो उस पर क्लिक न करें और न ही जवाब दें.
- ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दें.
- कोई आपसे OTP मांगे, तो उसे कभी भी साझा न करें. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
- यदि किसी भी गतिविधि पर शक हो, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.
Latest Stories

कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से पूरा सिस्टम हो सकता है हैक

अलीगढ़ के सास-दामाद ने कर दी ये बड़ी गलती, पुलिस ने इस टेक्नोलॉजी से ऐसे कर लिया ट्रैक

अब यूपी में बनेगा iPhone! फॉक्सकॉन इस शहर में तलाश रही जमीन, बनाएगी दूसरा सबसे बड़ा प्लांट
