Jio दे रहा है इन यूजर्स को फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी
JioHotstar सर्विस की शुरुआत हो गई है, और कंपनी ने इसे लाइव कर दिया है. कुछ यूजर्स को इसका फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं. अगर आपके पास JioCinema या Hotstar में से किसी का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है, तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
JioHotstar: Jio में हाल ही में हॉटस्टार का विलय हुआ था. इस विलय के बाद JioHotstar OTT सर्विस की शुरुआत हो गई है. कंपनी ने वेबसाइट को लाइव कर दिया है और Android, iOS, iPadOS और स्मार्ट टीवी सहित सभी प्लेटफॉर्म पर ऐप को रीब्रांड भी किया है. कंपनी ने JioHotstar के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की भी घोषणा की है, वहीं कुछ यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह किसको फ्री मिल रहा है और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे मिल रहा मुफ्त सब्सक्रिप्शन
कई यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. जिन यूजर्स के पास Disney+ Hotstar का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है, उन्हें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछली सर्विस का सब्सक्रिप्शन आगे भी जारी रहेगा. अगर आपके मौजूदा प्लान में 18 दिन बचे हैं, तो आप JioHotstar का लुत्फ बचे हुए 18 दिनों के लिए उठा सकते हैं.
यह सभी Disney+ Hotstar प्लान पर लागू होता है. वहीं, अगर आपके पास JioCinema का सब्सक्रिप्शन है, तो यह Disney+ Hotstar की तरह ही JioHotstar में बदल जाएगी और शेष दिनों के लिए आप JioHotstar का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: इन दो SME IPO में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, 9 लिस्टिंग के लिए तैयार; जानें पूरी डिटेल्स
ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी
अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपको कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा या नहीं, तो इसके लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया है. बस अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके JioHotstar ऐप में लॉग इन करें. यदि आपके पास इनमें से किसी का भी एक्टिव सब्सक्रिप्शन प्लान है, तो ऐप आपको उस तारीख के साथ सूचित करेगा, जब तक कि प्लान काम करता रहेगा.
JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान
प्लान | 3 महीने | 1 साल | फीचर्स |
मोबाइल प्लान | 149 रुपये | 499 रुपये | एक मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस |
सुपर प्लान | 299 रुपये | 899 रुपये | मोबाइल और वेब के साथ दो डिवाइस पर एक्सेस |
प्रीमियम प्लान | 499 रुपये | 1,499 रुपये | चार डिवाइस पर एड-फ्री कंटेंट (लाइव स्पोर्ट्स/इवेंट्स को छोड़कर |