इन 4 सिंपल ट्रिक से ऐसे करें नकली QR Code की पहचान, वरना उठाएंगे भारी नुकसान

जब भी आप UPI से भुगतान करें तो सावधानी बरतें, क्योंकि नकली क्यूआर कोड स्कैन का खतरा काफी बढ़ गया है. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें स्कैमर्स ने असली क्यूआर कोड को नकली कोड से बदल दिया है. आइए जानते हैं असली क्यूआर और नकली क्यू आर की पहचान कैसे करें.

क्यूआर कोड Image Credit: @Tv9


अब हम सब्जी खरीदने या दूध का पैकेट लेने जैसे छोटे-मोटे खर्चों का पेमेंट भी क्यूआर कोड से कर रहे हैं. इसके लिए हम Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप्स का उपयोग करते हुए आसानी से स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं. लेकिन जब भी आप UPI भुगतान करें, तो सावधानी बरतें, क्योंकि बिना सत्यापन के QR Code स्कैन करना खतरनाक हो सकता है.

हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें स्कैमर्स ने असली क्यूआर कोड को नकली कोड से बदल दिया है. ऐसे में भुगतान करने और प्राप्त करने वाले दोनों को इस धोखाधड़ी की जानकारी नहीं होती, क्योंकि सभी क्यूआर कोड देखने में एक जैसे लगते हैं. जिसका नतीजा होता है ट्रांसफर की गई राशि सीधे स्कैमर के खाते में चली जाती है. आइए जानते हैं असली क्यूआर और नकली क्यू आर की पहचान कैसे करें.

असली और नकली QR code की पहचान कैसे करें ?

वैसे तो केवल देखकर असली और नकली क्यूआर कोड की पहचान करना मुश्किल है, लेकिन फ्रॉड से बचने के लिए कुछ सावधानियां जरूर बरती जा सकती हैं.

गूगल लेंस का उपयोग करें
यदि क्यूआर कोड स्कैन करते समय कोई संदेह हो, तो गूगल लेंस का उपयोग करके क्यूआर कोड स्कैन करें. इससे पता चलता है कि यूआरएल किस साइट पर रीडायरेक्ट हो रहा है. यह धोखाधड़ी से बचने में मदद करता है.

नाम कन्फर्म करें
जब भी कोई ग्राहक क्यूआर कोड से भुगतान करे, तो यह सुनिश्चित करें कि भुगतान में दिखने वाला नाम सही है.

बैंक नोटिफिकेशन चेक करें
भुगतान प्राप्त होने पर बैंक का नोटिफिकेशन जरूर चेक करें. यदि नोटिफिकेशन नहीं आता है, तो ग्राहक से ट्रांजेक्शन आईडी को कंफर्म करें.

संदिग्ध क्यूआर कोड की रिपोर्ट करें
यदि किसी क्यूआर कोड में गड़बड़ी का संदेह हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबंधित विभाग को सूचित करें.

इसे भी पढ़ें- कैसे बनता है मनरेगा का जॉब कार्ड, कौन से दस्तावेज जरूरी, जानें सब-कुछ