UPI से विदेश में बैठे रिश्तेदार से चुटकियों में मंगाएं पैसे, नहीं लगेगी कोई फीस
विदेश जाकर पैसे कमाने जितना ही मुश्किल काम विदेश से अपने रिश्तेदार या परिजनों को पैसे भेजना या मंगाना भी है. अगर आपका कोई परिजन या रिश्तेदार विदेश रहता है और उससे आपको पैसे मंगाने हैं, तो UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं कैसे UPI से बिना किसी के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
देश में तमाम परिवार हैं, जिनके कुछ सदस्य विदेश में रहते हैं. वे वहां अच्छा वेतन पाते हैं और भारत में अपने परिवार को पैसे भेजते हैं. फिलहाल, विदेश से भारत पैसे भेजने का सबसे आम तरीका वायर ट्रांसफर है. लेकिन, अब UPI के जरिये चुटकियों में भारत के बाहर से भी अपने परिजन और रिश्तेदारों को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया UPI के जरिये कई देशों में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है. इसके लिए विदेश में बैठे व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर को UPI लिंक से करना होगा. इसके जरिये अनिवासी भारतीय (एनआरआई) वायर ट्रांसफर की तुलना में तेजी से और बिना किसी ट्रांजैक्शन फीस के भारत पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे. एनपीसीआई ने उन एनआरआई को यूपीआई सेवा देने का फैसला किया है, जिनके पास नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) खाते हैं.
ऐसे होगा इंटरनेशनल नंबर लिंक
सबसे पहले किसी भी मोबाइल नंबर की तरह अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों को सपोर्ट करने वाला UPI-संचालित एपे डाउनलोड करें, मिसाल के तौर पर भीम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी करें. अब आप इंटरनेशनल ट्रांसफर के लिए तैयार हैं. हालांकि, ट्रांजैक्शन की लिमिट आपके बैंक के नियमों और शर्तों के मुताबिक होगी. इसके अलावा किसी दूसरे देश की मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने की जो फीस लगती है, वह भी देनी होगी.
इन देशों के मोबाइल नंबर हो सकते हैं लिंक
देश का नाम | कोड |
ऑस्ट्रेलिया | 61 |
कनाडा | 1 |
फ्रांस | 33 |
हांगकांग | 852 |
ओमान | 968 |
कतर | 974 |
सऊदी अरब | 966 |
सिंगापुर | 65 |
संयुक्त अरब अमीरात | 971 |
यूनाइटेड किंगडम | 44 |
संयुक्त राज्य अमेरिका | 1 |
मलेशिया | 60 |
ये एप और बैंक करते हैं इंटरनेशनल नंबर सपोर्ट
फेडरल बैंक (फेडमोबाइल), आईसीआईसीआई बैंक (आईमोबाइल), इंडसइंड बैंक (भीम इंडस पे), साउथ इंडियन बैंक (एसआईबी मिरर+), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (भीम एयू), भीम और फोनपे जैसे एप इंटरनेशनल मोबाइल नंबर को सपोर्ट करते हैं. ऐसे में इन एप के जरिये विदेश से भारत में यूपीआई से रकम ट्रांसफर की जा सकती है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीबीएस बैंक लिमिटेड, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और साउथ इंडियन बैंक इंटरनेशनल मोबाइल नंबर सपोर्ट करते हैं.
यूपीआई की कोई फीस नहीं
यूपीआई के जरिये इंटरनेशनल ट्रांसफर पर कोई फीस नहीं लगती है. हालांकि, बैंक की तरफ से जो इंटरनेशनल ट्रांसफर फी और एक्सचेंज रेट का भुगतान करना होगा. इसके अलावा प्रतिदिन विदेश से अधिकतम 1 लाख रुपये प्रतिदिन ट्रांसफर किया जा सकता है.