क्या आपका स्मार्टफोन कर रहा आपकी जासूसी? जानें इन सेटिंग्स को बदलकर कैसे करें अपनी प्राइवेसी को सेफ
क्या आपका स्मार्टफोन आपकी जासूसी कर रहा है? जानें कैसे गूगल अकाउंट और मोबाइल सेटिंग्स को बदलकर आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित कर सकते हैं और फोन की वॉयस ट्रैकिंग को रोक सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Phone spying settings: मौजूदा समय में स्मार्टफोन की उपलब्धता और उसकी जरूरत सभी को है. सभी लोग सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक, अपने फोन का इस्तेमाल करते ही रहते हैं. लेकिन आए दिन फोन की सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल उठते रहते हैं. सवाल जैसे कि क्या फोन आपकी बात सुन रहा है. क्या स्क्रीन लॉक होने के बाद भी उसे आपकी बातें सुनाई दे रही है जिसका इस्तेमाल करके वह पर्सनलाइज्ड एड्स दिखाता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका फोन आपकी जासूसी कर रहा है तब कुछ फोन की कुछ सेटिंग्स को देख कर उसे ठीक करना चाहिए. आइए स्टेप-बाय-स्टेप आपको ऐसा करने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं.
जासूसी करते हैं फोन?
कई बार हमने सुना या नोटिस किया होगा कि जब भी हम आपस में या फोन पर किसी से किसी कंपनी या ब्रांड के बारे में बात करते हैं तब उसका ऐड हमारे डिवाइस पर आने लगता है. ऐसा होने पर कई बार मन में प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगते हैं. लगने लगता है कि जिस फोन को आप सुबह से लेकर रात तक अपने पास रखते हैं, वह आपकी ही जासूसी कर रहा है. लेकिन अपने फोन के ब्राउजर की कुछ सेटिंग्स के इस्तेमाल से आप अपने फोन को जासूसी करने से रोक सकते हैं. क्या है वह सेटिंग्स, कैसे उन्हें ऑफ करें. इन सारी बातों को एक-एक कर समझाते हैं.
कैसे करें अपने फोन की सेटिंग्स को ऑफ?
- सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में ब्राउजर खोलना होगा. उसमें आपके गूगल अकाउंट पर क्लिक कर उसे खोलना होगा.
- अगले पेज पर कई विकल्पों वाला विंडो खुलेगा. वहां आपको साइड में सिक्योरिटी लिखा हुआ दिखेगा. उसपर क्लिक करें.
- नीचे स्क्रॉल करें. वहां पर आपको थर्ड पार्टी कनेक्टेड ऐप्स और सर्विसेज की सूची आएगी. उसपर आप गैर जरूरी एप्लीकेशन को हटा सकते हैं. वहां से कई बार आपका डाटा बाहर जाता है.
- इसी सिक्योरिटी के ऑप्शन में आपको वेब एंड ऐप एक्टिविटी विकल्प दिखेगा. वहां पर कई ऑप्शन पहले से ऑन होंगे. उन्हीं में से एक ऑन विकल्प वॉयस एंड ऑडियो का होगा. उसे आपको अन-चेक करना होगा. ऐसा करने से एप्लीकेशन आपकी आवाज नहीं सुन सकेंगी.
Latest Stories

Trump Tariff: टेक कंपनियों की बल्ले-बल्ले! फोन, कंप्यूटर्स और चिप पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

Lenskart का जबरदस्त तोहफा! फ्री में बदलेगा चश्मे का लेंस, 2000 से ज्यादा स्टोर्स पर मिलेगी ये सुविधा

Samsung का अब तक का सबसे पतला 5G फोन, Galaxy M56 में कैमरा, डिजाइन और AI सब कुछ बदलेगा
