Huawei ने लॉन्च किया विश्व का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

Huawei ने भी दुनिया का सबसे पहला ट्रायफोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. 9 सितंबर को एप्पल द्वारा iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद लॉन्च कर दिया गया था. Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन को कंपनी ने दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया.

दुनिया का सबसे पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन

दुनिया भर में स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोंग अलग-अलग फीचर्स के फोन इस्तेमाल करना पसंद करते है. ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां भी अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती है. हाल ही में सैमसंग ने दो फोल्ड वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इसी कड़ी में Huawei ने भी दुनिया का सबसे पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. 9 सितंबर को एप्पल द्वारा iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद लॉन्च कर दिया गया था. Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन को कंपनी ने दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया. फोल्डेबल फोन डार्क ब्लैक और रुई रेड रंग विकल्पों में मौजूद है.

Huawei के इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से खुलने पर 10.2 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलता है. साथ ही कंपनी का यह दावा है कि डिस्प्ले को किसी भी दिशाओं में मोड़ा जा सकता है. वहीं हम कैमरे कि बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे, 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे और 12-मेगापिक्सल के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ ट्रिपल आउटर कैमरा सेटअप है. सबसे अधिक किसी स्मार्टफोन में मैटर करता है तो बैटरी है. इसकी बैटरी 5,600mAh है. इसे Huawei Vmall के माध्यम से प्री ऑर्डर किया जा सकता है और यह 20 सितंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

क्या है फीचर्स?

इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स उपलब्ध है. हालंकी कंपनी ने डिजाइन को लेकर कुछ खास खुलासा नहीं किया है.

  • इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन हार्मोनी ओएस 4.2 पर चलता है.
  • फोल्ड होने पर इसमें 10.2 इंच (3,184×2,232 पिक्सल) की लचीली LTPO OLED स्क्रीन है.
  • एक बार फोल्ड होने पर 7.9 इंच (2,048×2,232 पिक्सल) की स्क्रीन में बदल जाती है
  • दूसरी बार फोल्ड होने पर 6.4 इंच (1,008×2,232 पिक्सल) की स्क्रीन बन जाती है.
  • इसका बेस मॉडल 16GB रैम से लैस है. वहीं 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों में भी उपलब्ध है.

क्या है कीमत?

Huawei के इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. हालांकि इसका बेस मॉडल 256GB है. बाकी इसे 512GB और 1TB के वेरिएंट में उपलब्ध किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत कुछ इस प्रकार है.

  • 256GB- लगभग 2,35,900 रुपये
  • 512GB- CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये)
  • 1TB- CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये)