ठगी के शिकार होने से पहले कर सकते हैं साइबर अपराधी की पहचान, सिर्फ NCCRP पोर्टल पर करें ये काम
साइबर अपराध को रोकने के लिए सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) की शुरुआत की है. इस पोर्टल पर, साइबर अपराधों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रवर्तन एजेंसियां या पुलिस शिकायत में दी गईं जानकारियों के आधार पर एक्शन लेती हैं.
जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल की तरफ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराध के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में रोज सैकड़ों ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ये ठग अपनी बातों में फंसाकर, डर और लालच देकर मासूम लोगों से लाखों करोड़ रुपये की ठगी कर रहे हैं. अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतते हैं, तो इनसे बच सकते हैं. साथ में ठगी करने की कोशिश करने वालों की पहचान भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पुलिस थाने जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ठगी करने वाले की NCCRP की मदद से पहचान कर सकते हैं.
दरअसल, साइबर अपराधी ठगी करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ज्यादातर वे लोगों को डायरेक्ट फोन कर ठगी करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वे गलत सूचना या लोभ देकर पैसे की भी डिमांड कर देते हैं. कई लोगों को पैसे देने के बाद मालूम पड़ता है कि उनके साथ ठगी हुई है. लेकिन आपके पास साइबर ठगों की कॉल आती है, तो आप ठगी के शिकार होने से पहले ही उसकी पहचान कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाकर NCCRP की साइट पर जाना होगा.
ये भी पढ़ें- सोने की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए भारतीयों ने ढूंढा गजब का जुगाड़, ऐसे कर रहे खरीदारी
कैसे करें साइबर ठगों की पहचान
- सबसे पहले गूगल पर जाकर NCCRP टाइप करें.
- NCCRP टाइप करते ही साइबर क्राइम पोर्टल खुल जाएगा.
- फिर आप साइबर क्राइम पोर्टल पर क्लिक करें.
- साइबर क्राइम पोर्टल क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको थ्री लाइन पर टैब करना होगा.
- फिर आपको रिपोर्ट एंड चेक सस्पेक्ट पर टैब करना पड़ेगा.
इसके बाद आप सस्पेक्ट रिपॉजिटरी पर डैब करें.
अंत में आपको चेक सस्पेक्ट (मोबाइल नंबर, ईमेल) पर डैब करना होगा.
इस पर टैब करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आप ठग का मोबाइल नंबर, ईमेल या बैंक अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा कोर्ड के साथ सर्च कर सकते हैं.
यदि उस ठग के खिलाफ किसी ने कभी साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की होगी, तो उसकी पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी.
क्या है NCCRP पोर्टल
साइबर अपराध को रोकने के लिए सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) की शुरुआत की है. इस पोर्टल पर, साइबर अपराधों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रवर्तन एजेंसियां या पुलिस शिकायत में दी गईं जानकारियों के आधार पर एक्शन लेती हैं.
ये भी पढ़ें- SEBI Board Meeting में लिए गए 10 सबसे बड़े फैसले, जिन्हें जानना है जरूरी