साइबर ठगी के शिकार होने पर तुरंत इस पोर्टल पर घर बैठे करें शिकायत, बहुत आसान है तरीका

देश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. चालू वित्त वर्ष (FY25) की पहली तीन तिमाहियों में 13,384 साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आए, जिनमें 107.21 करोड़ रुपये की ठगी हुई. सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) लॉन्च किया है, जहां पीड़ित हेल्पलाइन 1930 पर कॉल या ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

साइबर ठगी के शिकार होने पर यहां करें शिकायत. Image Credit: Freepik

Cybercrime: देश में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन यानी डिजिटली ठग रहे हैं. खास बात यह है कि ठगी के शिकार लोगों को इसका एहसास तब हो रहा है, जब उनके अकाउंट से लाखों-करोड़ों रुपये का चूना लग जाता है. साइबर क्राइक के तेजी से बढ़ते ग्राफ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चालू वित्त वर्ष (FY25) की पहली तीन तिमाहियों में देश में साइबर धोखाधड़ी से संबंधित 13,384 मामले सामने आए हैं और 107.21 करोड़ रुपये चूना लगाया गया. तो आइए आज जानते हैं साइबर ठगी का शिकार होने पर हमें तुंरत क्या करना चाहिए.

दरअसल, देश में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए केंद्र सरकार काफी तत्पर है. इसके लिए वह जागरुकता अभियान भी चला रही है. पिछले साल ही उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल लॉन्च किया था. यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म साइबर धोखाधड़ी और अन्य साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज करने में लोगों की मदद करता है. अगर आप ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट के बाद अब नए तरीके से ठगी कर रहे साइबर अपराधी, इस तरह के कॉल से हो जाएं सावधान

दो तरह से करें शिकायत

अगर आप ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध के शिकार हुए हैं, तो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए दो मुख्य तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सीधे कॉल करके साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल: cybercrime.gov.in पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऑवेदन करने का सही तरीका

  1. आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाएं
    फिर अपने ब्राउज़र में cybercrime.gov.in खोलें.
  2. शिकायत दर्ज करें
    होमपेज पर ‘File a Complaint’ ऑप्शन चुनें.
    नियम व शर्तें पढ़ें और सहमति देकर आगे बढ़ें.
  3. साइबर अपराध का प्रकार चुनें
    ‘Report Other Cyber Crime’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
    फिर ‘Citizen Login’ पर क्लिक करके अपनी जानकारी दर्ज करें.
  4. पहचान सत्यापित करें
    आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें.
    कैप्चा भरें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.

साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया

  1. सबूत अपलोड करें
    अपराध से जुड़े स्क्रीनशॉट, दस्तावेज़ या अन्य फाइलें Incident Details पेज पर अपलोड करें.
    ‘Save and Next’ पर क्लिक करें.
  2. संदिग्ध की जानकारी दें
    यदि आपके पास संदिग्ध व्यक्ति की कोई जानकारी है, तो अगले पेज पर दर्ज करें.
    यदि जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो इस स्टेप को छोड़ सकते हैं.
  3. शिकायत की समीक्षा और सबमिट करें
    दर्ज की गई सभी जानकारियों को ध्यान से चेक करें.
    ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
    आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज और शिकायत आईडी ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगी.
  4. महत्वपूर्ण दस्तावेज जो संलग्न करने चाहिए
  5. अपनी शिकायत को मजबूत बनाने के लिए इन दस्तावेजों को अपलोड करें:
  6. धोखाधड़ी के सबूत: बैंक स्टेटमेंट, ट्रांजैक्शन डिटेल्स आदि.
  7. पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पते का प्रमाण
  8. संदिग्ध संदेश/ईमेल: किसी भी संदेहास्पद मैसेज या ईमेल का स्क्रीनशॉट.

ये भी पढ़ें- क्या है Pig butchering स्कैम, जो बना रहा बेरोजगार युवाओं और हाउस वाइफ को निशाना