इस सरकारी कंपनी का सोलर स्टोव लाइए घर, रसोई गैस सिलेंडर से मिल जाएगा छुटकारा
सोलर स्टोव को घर लाकर आप रसोई गैस रिफिल कराने और बढ़ती कीमतों की परेशानी से निजात पा सकते हैं. इस सोलर स्टोव पर चार लोगों के परिवार के लिए तीनों टाइम का खाना पकाया जा सकता है.
Surya Nutan Solar Stove: अगर आप भी रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों की वजह से परेशान हैं, तो इससे निजात पा सकते हैं. महंगी रसोई के साथ इसे बार बार रिफिल करवाने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपके लिए सोलर स्टोव बड़े कम का साबित हो सकता है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने सूर्य नूतन नाम से सोलर स्टोव लॉन्च किया है, जिसे आप आसानी से घर ला सकते हैं.
सूर्य नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल ने डिजाइन और डेवलप किया है. या दो यूनिट के साथ आता है. इसमें पहला हिस्सा स्टोव का होता है, जिसे आप आसानी से अपने किचन में रख सकते हैं, जबकि दूसरे हिस्से सोलर मॉड्यूल को बाहर धूप में रखना होगा.
एक बार खर्च करना होगा पैसा
हर रोज बढ़ती महंगाई के चलते लोगों का घरेलू बजट बिगड़ रहा है. ऐसे में आप सोलर स्टोव घर लाकर अपने मंथली खर्च को कम कर सकते हैं. हालांकि, सूर्य नूतन स्टोव को खरीदने के लिए आपको एक बार अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा, लेकिन फिर आप हर महीने रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे.
सूर्य नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के रिसर्च एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है. यह सोलर स्टोव हाईब्रिड मोड पर काम करता है. यानी सोलर एनर्जी के साथ-साथ आप इसे बिजली से भी चला सकते हैं.
इंडोर कुकिंग सिस्टम
दो यूनिट के साथ आने वाले इस सोलर स्टोव को आप आसानी से किचन में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक इंडोर और रिचार्जेबल कुकिंग स्टोव है. इसे चार्ज के बाद भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. सूर्य नूतन सोलर स्टोव कई मॉडल में उपलब्ध है. इसके प्रीमियम मॉडल पर आसानी से एक परिवार के लिए दिन के तीनों टाइम का भोजन बन सकता है.
अभी इसके प्रीमियम मॉडल की कीमत करीब 50 हजार रुपये है. जब इसे पहली बार पेश किया गया था, तो इस स्टोव की कीमत 18,000 से 30,000 रुपये के बीच बताई गई थी. इस स्टोव की लाइफ 10 साल है और इसमें कोई मेंटेनेंस नहीं है. साथ ही सोलर पैनल की लाइफ 25 साल है.
इस सोलर स्टोव को रसोई गैस के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको सिलेंडर की बढ़की कीमत और रिफिलिंग के झंझट से निजात मिल जाएगा.