व्हाट्सएप पर आया अनजान OTP तो ना करें शेयर, नहीं तो चेन्नई के इस शख्स जैसा होगा हाल

चेन्नई में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर आया अनजान OTP शेयर किया, जिससे उसका अकाउंट हैक हो गया. स्कैमर ने उसके कॉन्टैक्ट्स से पैसे मांगे. इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए साइबर क्राइम विंग ने लोगों को OTP शेयर न करने की चेतावनी दी है.

WhatsApp Image Scam Image Credit: GETTY IMAGE

WhatsApp Hacking OTP Fraud: चेन्नई में एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर आया OTP शेयर करना भारी पड़ गया. OTP शेयर करने के बाद स्कैमर ने उसका अकाउंट हैक कर लिया और फिर उसके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजकर पैसे की मांग करने लगा. इस फ्रॉड का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के दोस्तों ने उसे फोन कर पैसे मांगने की पुष्टि की. सिर्फ एक छोटी सी गलती के कारण व्यक्ति अनजाने में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. चेन्नई में ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसे देखते हुए ग्रेटर चेन्नई पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने लोगों को सतर्क रहने की सख्त सलाह दी है, खासकर उन मामलों में जहां जालसाज OTP (वन-टाइम पासवर्ड) के बहाने व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर रहे हैं.

क्या है धोखाधड़ी का तरीका?

इस स्कैम में सबसे पहले OTP भेजा जाता है. फिर व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा जाता है कि वह गलती से आपके पास आ गया है. जैसे ही आप OTP शेयर करते हैं, आपका व्हाट्सएप अकाउंट उनके कब्जे में चला जाता है. फिर वे आपके नाम से रिश्तेदारों और दोस्तों को इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं. साथ में बैंक डिटेल्स या GPay, PhonePe, Paytm के लिंक भी भेजते हैं.

ये भी पढ़ें- चेक कर लें अपने मोबाइल का सिम कार्ड, चीन बन सकता है खतरा; करना पड़ सकता है चेंज

खुद को ऐसे बचाएं

  • व्हाट्सएप हैक होने पर तुरंत रि-रजिस्टर करें. अपने नंबर से दोबारा लॉग इन कर OTP डालें. इससे जालसाज का एक्सेस खत्म हो जाएगा.
  • व्हाट्सएप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें. (Settings → Account → Two-step verification) और एक मजबूत PIN सेट करें.
  • कभी भी OTP या वेरिफिकेशन कोड किसी से शेयर न करें. चाहे वह कोई जान-पहचान वाला ही क्यों न लगे. पहले कॉल करके पुष्टि करें.
  • किसी भी अनजान OTP या अचानक पैसे की मांग वाले मैसेज से सतर्क रहें. किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट नजदीकी साइबर क्राइम सेल में या राष्ट्रीय साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर करें.