स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान? फोन के इस सेटिंग से खत्म होगा ये झंझट

हमने इतनी जगहों पर अपना नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन किया होता है कि चाहकर भी स्पैम को रोक पाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप जियो यूजर हैं, तो हम आपको कुछ कारगर टिप्स बताएंगे. इन टिप्स को फॉलो करके आप स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं.

स्पैम कॉल से कैसे बचें Image Credit: d3sign/Moment/Getty Images

आज डिजिटल का जमाना है, ऐसा आप अक्सर लोगों को कहते हुए सुनते होंगे. इस बात में सच्चाई भी है, लेकिन एक समस्या है जिससे आजकल हर कोई परेशान है, वह है स्पैम कॉल. आज स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज हमारे नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. हमने इतनी जगहों पर अपना नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन किया होता है कि चाहकर भी स्पैम को रोक पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आप चिंता मत कीजिए. अगर आप जियो यूजर हैं, तो हम आपको कुछ कारगर टिप्स बताएंगे. इन टिप्स को फॉलो करके आप स्पैम कॉल और मैसेज से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

स्पैम कॉल और टेक्स्ट को कैसे करें ब्लॉक

अगर आप जियो के यूजर हैं, तो आप आसानी से स्पैम मैसेज और कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं. यह सुविधा MyJio ऐप में उपलब्ध है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप इन टेक्स्ट या कॉल को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं. सबसे पहले आप ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ (DND) मोड चुनकर शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि यह कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल को भी ब्लॉक कर सकता है.

सबसे पहले MyJio ऐप खोलें. इसके बाद ‘More’ ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको ‘Do Not Disturb’ ऑप्शन मिलेगा. अब, DND पर क्लिक करें. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे: Fully Blocked और Promotional Communication Blocked. आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से एक विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद आप स्पैम कॉल और मैसेज से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

अन्य विकल्प

हमने स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने का एक तरीका तो आपको बता दिया, लेकिन इसके अलावा दूसरा ऑप्शन भी है. आप जिस कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसकी कटेगरी चुनकर अपनी DND सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं. इस कटेगरी में रियल एस्टेट, बैंकिंग, एजुकेशन, हेल्थ और पर्यटन शामिल हैं. हालांकि, आप पूरी तरह ब्लॉक करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.