अपनी गाढ़ी कमाई रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो इन नकली ट्रेडिंग ऐप्स को हटा दीजिए अपने फोन से, हो सकता है बड़ा नुकसान

आजकल स्कैमर्स ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीकों का उपयोग करते हैं. इन्हीं में से एक तरीका है ऐप के जरिए स्कैम करना. साइबर सिक्योरिटी फर्म ग्रुप आईबी ने ऐसे ही कुछ ऐप्स का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी ट्रेडिंग ऐप बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे और रुपया ऐंठने के फिराक में थे.

इन फर्जी टेड्रिंग एप से रहे सावधान Image Credit: Getty Images

आजकल साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है, और इसका रूप भी लगातार बदलता रहता है. स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका है फर्जी ट्रेडिंग ऐप बनाकर लोगों को ठगना. प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर धोखाधड़ी करने वाले ऐप्स का आना कोई नई बात नहीं है. घोटालेबाज इन ऐप स्टोर्स पर लिस्टिंग के लिए Google और Apple द्वारा लगाए गए सभी सुरक्षा घेरे को तोड़ने में कामयाब हो जाते हैं.

साइबर सिक्योरिटी फर्म – ग्रुप आईबी – ने तीन नए ऐप्स – SBI-INT (iOS), फाइनेंस इनसाइट्स (एंड्रॉइड), और फाइनेंस ट्रेडर6 (एंड्रॉइड) की खोज की है, जो पिग बुचरिंग के लिए एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं.

हटा दिए गए हैं ऐप्स

रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों ऐप्स को ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. हालांकि, हटाए जाने से पहले ही इनके कई हजार डाउनलोड हो चुके थे. दोनों एंड्रॉइड ऐप्स को प्ले स्टोर से 5000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि UniShadow Trade ऐप वैध क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिंग ऐप्स होने का दिखावा कर सकता है, जो अपने यूजर्स को निवेश के लिए आकर्षित कर सकता है और इससे बड़ा वित्तीय घोटाला हो सकता है.

तुरंत करें डिलीट

यदि आपके फोन में इन तीनों में से कोई भी ऐप इंस्टॉल है, तो आपको इन्हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. और सबसे महत्वपूर्ण बात, इन ऐप्स का उपयोग करके किसी चीज में अधिक निवेश करना बंद कर देना चाहिए.

क्या है पिग बुचरिंग स्कैम

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि पिग बुचरिंग एक प्रकार का स्कैम है, जिसमें घोटालेबाज यूजर को उच्च रिटर्न के लिए किसी चीज में निवेश करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं. घोटालेबाज इन तीन ऐप्स जैसे नकली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके, मनगढ़ंत जानकारी, विज्ञापन, और नकली रिटर्न के साथ ऐसा करते हैं. पूरा घोटाला सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों पर आधारित है.

कैसे बचें पिग बुचरिंग स्कैम से

पिग बुचरिंग स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप केवल विश्वसनीय ऐप्स ही डाउनलोड करें. साथ ही, किसी भी चीज में निवेश करने के लिए किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें.