Hotstar-Netflix-Amazon Prime के लिए नहीं देना होगा कोई पैसा, BSNL का धमाका, जानें कैसे मिलेगा फायदा

BSNL भारत के चुनिंदा क्षेत्रों में पहली फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है.

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) Image Credit: Internet

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक शानदार प्लान लेकर आ रही है. कंपनी ने भारत के चुनिंदा क्षेत्रों में पहली फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसका नाम IFTV रखा गया है. इसकी मदद से Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube और ZEE5 समेत कई 500 अन्य लाईव चैनल देख सकते है. यह सर्विस फिलहाल मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए अवेलेबल है.

कंपनी ने हाल ही में नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस भी शुरू की है. इसकी मदद से ग्राहकों को देश भर में BSNL हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करती है. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर दी है. IFTV सेवा वर्तमान में केवल Android TV के लिए ही अवेलेबल है. Android 10 या उसके बाद के वर्जन वाले टीवी ग्राहक Google Play Store से BSNL Live TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या है IFTV?

नई IFTV सर्विस की मदद से फिलहाल मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में ग्राहकों को हाई क्वालिटी स्ट्रीमींग में 500 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का आनंद ले सकते है. एक तरफ रिलायंस jio और भारती Airtel द्वारा पेश की जाने वाली लाइव टीवी सर्विस में स्ट्रीमिंग द्वारा खपत किए गए डेटा को मासिक कोटा से घटा दिया जाता है. वहीं दुसरी तरफ BSNL के IFTV के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. कंपनी के अनुसार टीवी स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला डेटा उनके डेटा पैक से अलग है. उल्टा स्ट्रीमिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा प्रदान करेगा.

इन OTT प्लेटफॉर्म को कर सकते है एक्सेस

इस नई सर्विस की मदद से Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube और ZEE5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग ऐप का आनंद ले सकते है. हालांकि, IFTV सेवा वर्तमान में केवल Android TV के लिए ही अवेलेबल है. Android 10 या उसके बाद के वर्जन वाले टीवी ग्राहक Google Play Store से BSNL Live TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर