IRCTC समेत इन एप्लिकेशन के जरिये हो रहे हैं फ्रॉड, जानें बचने के उपाय नहीं तो होगी मुसीबत
डिजिटल इंडिया से लोगों को जितनी सहूलियत मिल रही है उतना ही ज्यादा खतरा भी बढ़ रहा है. अब एक नए तरह का मामला सामने आया है जिसके जरिये रोजमर्रा में इस्तेमाल किये जाने वाले एप्लिकेशन का क्लोन बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है.
भारत अपने डिजिटल युग में है. पेमेंट से लेकर बातचीत तक, सारी चीजें डिजिटली हो रही हैं. इससे लोगों की जिंदगी में काफी सहूलियत मिली है. लेकिन सहूलियत के साथ ही कुछ जोखिम भी हैं जिसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. ग्लोबल लेवल पर साइबर सॉल्यूशन मुहैया कराने वाले ‘क्विक हील टेक्नोलॉजी’ ने यूजर्स के सुरक्षा को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कुछ ऐसे एप्लिकेशन को शामिल किया गया है जो आमतौर पर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनके नाम पर कई फेक एप्लिकेशन भी स्पेस में तैर रहे हैं. इन एप्लिकेशन के जरिये लोगों के साथ बड़े स्तर पर फ्रॉड हो रहा है. आज हम उन्हीं कुछ एप्लिकेशन के बारे में बताएंगे जिनको लेकर फ्रॉड की संख्या बढ़ रही है.
IRCTC एप्लिकेशन
IRCTC का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं. लेकिन बाजार में IRCTC की तरह दिखने वाला एक एप्लिकेशन आया है जो आपकी निजी जानकारी से लेकर आपके गूगल अकाउंट, फेसबुक डिटेल, जीपीएस जैसी जानकारियों को रिकॉर्ड कर सकता है. एप इंस्टॉल करने के बाद आपकी सारी जानकारी एक जगह पर इकठ्ठा होकर गलत हाथों पर में जा सकती है. उन जानकारियों का इस्तेमाल गलत कार्यों के लिए किया जा सकता है. इसलिए हमेशा प्ले स्टोर और एपल स्टोर जैसी जगहों से ही एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
गिफ्ट के नाम पर फ्रॉड
कई बार ई-कॉमर्स ग्राहकों को नकली मैसेज के जरिये निशाना बनाया जाता है. जिसमें तरह तरह के गिफ्ट्स ऑफर किये जाते हैं. आमतौर पर यह फ्रॉड लोगों को ईमेल, इंटरनेट सर्फिंग के दौरान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं. लोगों को उन लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए, क्योंकि क्लिक करने के बाद वो आपको दूसरे वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देता है जो यूजर के लिए सुरक्षित नहीं है.
बैंकिंग रिवॉर्ड के नाम पर फ्रॉड
कई बार तो यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए एड्स के नाम पर APK फाइलों को डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है. इस तरह के ऑफर्स में लोगों को अक्सर पैसों की लालच दी जाती है. इसके अलावा बैंक केवाईसी के नाम पर भी फ्रॉड किये जाते हैं. इससे इतर ऐसे मैसेज भी फ्लैश होते हैं जिसके देखकर यूजर हड़बड़ी में क्लिक कर देता है. लेकिन सावधानी की जरूरत है ऐसे क्लिक्स आपको भारी पड़ सकते हैं. इसलिए, जब भी अलग तरह के मैसेज स्क्रीन पर फ्लैश, तुरंत ब्राउजर को बंद कर दें.