भारत में 5G की स्पीड नहीं है जोरदार, चीन-अमेरिका से भी आगे ये देश

दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम संघ के तहत GSMA इंटेलिजेंस ने 5G कनेक्टिविटी इंडेक्स जारी किया है जिसमें 39 देशों की रैंक जारी की है. यह संघ इंडिया मोहाइल कांग्रेस का भी हिस्सा है.

भारत में 5G की स्पीड नहीं है जोरदार, चीन-अमेरिका से भी आगे ये देश Image Credit: Namthip Muanthongthae/Moment/Getty Images

भारत में 5G काफी तेजी से लॉन्च हुआ और अब भारत 6G की तैयारी में हैं, भारत के कई लोग 5जी का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन क्या आपमें से कई लोग कनेक्टिविटी की समस्या से गुजरते हैं? हम यहां आपको बताएंगे कि भारत 5जी कनेक्टिविटी इंडेक्स में किस रैंक पर खड़ा है? और टॉप 5 देश कौन से हैं?

GSMA इंटेलिजेंस हर तिमाही में 5जी कनेक्टिविटी को लेकर रैंक जारी करता है. इसमें कुल 39 देशों को लेकर रैंक जारी होती है. अगर भारत की बात करें तो 2024 के दूसरी तिमाही के लिए भारत की 33वीं रैंक है.

हालांकि भारत 5जी को लेकर कुछ मामलों में काफी ज्यादा बेहतर है, जैसे, 5जी से होने वाली कमाई, डेटा काफी सस्ता है, वीडियो क्वालिटी बेहतर है.

रैंक जारी करने वाले GSMA इंटेलिजेंस की करें तो यह दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम संघ के तहत 5जी को लेकर रैंक जारी करती है और यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस के साथ साझेदारी में भी है. GSMA इंटेलिजेंस, रैंकिंग के लिए देश में 5जी सर्विसेस और 5जी को लेकर बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच करता है और फिर रैंकिंग जारी करता है.

5जी कनेक्टिविटी के मामले में इंडिया का क्या स्कोर रहा?

भारत को 5जी कनेक्टिविटी के मामले में 33.93 स्कोर मिला है जो थाईलैंड के स्कोर 40.53 और मलेशिया के स्कोर 39.89 से नीचे हैं लेकिन इंडोनेशिया के स्कोर 20.14, फिलिपींस के स्कोर 25.02, ब्राजील के स्कोर 30.28 और मैक्सिको के स्कोर 23.79 से ज्यादा है.

5जी का बाजर भारत में फिलहाल 20 फीसदी ही है जबकि चीन, अमेरिका जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोप, यूके, कुछ वेस्ट एशिया के देशों में 5जी का बाजार 40 फीसदी से ज्यादा का है.

प्रमुख देशों की रैंकिंग

कुछ प्रमुख देशों की रैंकिंग के बारे में जानें तो कुवैत पहले स्थान पर है जिसका स्कोर 64.88 है.

  • यूनाइटेड अरब अमीरात 61.90 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है.
  • साउथ कोरिया 56.25 स्कोर के साथ 8वें स्थान पर है.
  • चीन 55.96 स्कोर के साथ 9वें स्थान पर है.
  • अमेरिका 10वें स्थान पर है जिसका स्कोर 55.34 है.
  • थाईलैंड 40.53 स्कोर के साथ 28वें रैंक पर है.
  • और भारत का स्कोर 33.93 है जो 33वीं रैंक पर है.