5G Network | 5G Services | Vi 5G | Airtel 5G | BSNL 5G | BSNL 4G | Starlink | Money9

नोकिया की मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (MBIT) रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में 5G डेटा खपत प्रति उपयोगकर्ता 40GB प्रति माह तक पहुंच गई है. 2024 में 5G यूजर्स की संख्या 29 करोड़ थी, जो 2028 तक 77 करोड़ तक बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही, 5G फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस (FWA) सेवाओं की बढ़ती मांग से डेटा उपयोग में तेजी आई है. 2024 में सक्रिय 5G डिवाइसेज 27.1 करोड़ हो गए हैं, और 2025 तक 90% नए स्मार्टफोन 5G सक्षम होंगे. रसंचार उपकरण निर्माता Nokia की हालिया मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (MBiT) रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में 5G यूजर्स की संख्या 2028 तक 77 करोड़ तक पहुंच सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर 2024 तक औसत 5G डेटा खपत प्रति यूजर 40GB प्रति माह दर्ज की गई. ऐसे में अगर आप भी 5G का यूज करते हैं तो नोक‍िया की इस र‍िपोर्ट में 5G को लेकर कई इंट्रस्‍ट‍िंग डेटा द‍िए गए हैं. तो चल‍िए जानते हैं क‍ि Nokia की र‍िपोर्ट में 5G को लेकर और क्‍या-क्‍या कहा गया है?