फ‍िर महंगे होंगे मोबाइल र‍िचार्ज, जानें कंपनियों का क्या है प्लान

आने वाले द‍िनों में एक बार फ‍िर से Mobile Recharge के नाम पर Telecom Companies Recharge Plan महंगे करने की प्‍लान‍िंग कर रही हैं. Jio, Airtel, Vodafone Idea तीनों ही कंपन‍ियां Tariff Hike कर सकती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह वृद्धि कंपनियों को 5G सेवाओं के विस्तार और नेटवर्क सुधार के लिए आवश्यक निवेश को पुनर्प्राप्त करने में मदद करेगी. हालांकि, पिछली टैरिफ वृद्धि के परिणामस्वरूप लगभग 2 करोड़ ग्राहकों ने अपने कनेक्शन रद्द कर दिए थे, जिससे कंपनियों को ग्राहक संतुलन बनाए रखने में कठिनाई हुई. इसके अलावा, सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क में छूट देने की योजना है, जिससे कंपनियों को वित्तीय राहत मिलेगी और वे अपने नेटवर्क विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी. तो क्‍या है टेलीकॉम कंपन‍ियों की प्‍लान‍िंग, चल‍िए ड‍िटेल में आपको बताते हैं Money9 की इस वीड‍ियो में-