Quantum Computer की दौड़ में भारत का पहला कदम, QpiAI ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल सिस्टम

पूरी दुनिया में Quantum Computer बनाने की दौड़ जारी है. 2040 तक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की क्षमता रखने वाले इस उद्योग में भारत दुनिया में सबसे आगे चल रहे देशों की कतार में शामिल हो गया है. भारत सहित दुनियाभर में फिलहाल 200 से ज्यादा स्टार्टअप्स वर्किंग क्वांटम कंप्यूटर मॉडल तैयार कर चुके हैं.

QPiAI का क्वांटम मॉडल Image Credit: money9live

बंगलुरु स्थिति स्टार्टअप QpiAI ने नेशनल क्वांटम मिशन के तहत देश का पहला क्वांटम कंप्यूटर लाॅन्च करने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से चलाए जा रहे NQM यानी नेशनल क्वांटम मिशन के तहत 8 स्टार्टअप्स को क्वांटम कंप्यूटर विकसित करने के लिए चुना गया है. 15 अप्रैल को वर्ल्ड क्वांटम डे पर क्यूपाईएआई ने 25 सुपरकंडक्टिंग क्यूबिट्स वाले भारत के सबसे शक्तिशाली क्वांटम कंप्यूटरों में से एक को लॉन्च करने का ऐलान किया.

वर्ल्ड क्वांटम डे पर किया गया यह ऐलान भविष्य में उद्योगों को बदलने, वैज्ञानिक खोज को गति देने और इनोवेशन की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने वाले भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण को दिखाता है. क्यूपीआईएआई क्वांटम साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति और संभावनाओं को दर्शाता है.

कैसा है QpiAI का क्वांटम कंप्यूटर

QpiAI की तरफ से लॉन्च किया गया Indus Quantum Computer देश का पहला फुल-स्टैक क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम है. इसमें एडवांस क्वांटम हार्डवेयर, स्केलेबल कंट्रोल और ट्रांसफॉर्मेटिव हाइब्रिड कंप्यूटिंग के लिए ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही एडवांस्ड क्वांटम प्रोसेसर, नेक्ट जेनरेशन क्वांटम-एचपीसी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म और एआई-एन्हांस्ड क्वांटम सॉल्युशन को इसमें इंटीग्रेट किया गया है.

स्रोत:/qpiai.tech

कहां काम आएगा QpiAI-Indus?

क्यूपाईएआई का यह क्वांटम कंप्यूटर QpiAISense को इंटिग्रेट करता है, जो क्वांटम कंप्यूटर के लिए स्केलेबल और मॉड्यूलर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल सिस्टम का काम करता है. इसके जरिये इस कंप्यूटर का इस्तेमाल डीप साइंस, डीप टेक इनोवेशन, लाइफ सांइस, केमिकल रिसर्च, ड्रग डेवलपमेंट, मैटेरियल्स साइंस, मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, सस्टेनिबिलिटी सॉल्युशन और क्लाइमेट एक्शन के लिए किया जा सकता है.

क्या है NQM में QpiAi की भूमिका?

भारत के नेशनल क्वांटम मिशन के एक हिस्से के रूप में QpiAI देश के क्वांटम कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम में अहम योगदान दिया है. QpiAI ने क्वांटम प्रोग्राम के एडोप्शन को धरातल पर उतारा है. इसके साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा क्वांटम टेलेंट इकोसिस्टम तैयार किया है, जो भारत को इस सेक्टर में आगे बनाए रखने में अहम होगा. QpiAI भारत की क्वांटम यात्रा को गति देने, क्वांटम कंप्यूटिंग तकनीकों को व्यावहारिक, सुलभ और वैश्विक रूप से प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. 2019 में बूटस्ट्रैप की गई कंपनी ने अब तक 11 टेक्नोलॉजिकल पेटेंट एप्लिकेशन दिए हैं, इसके अलावा प्रति वर्ष करीब 10 रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है.