Infinix ने बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया Infinix Zero 40 5G फोन, जानें कितनी होगी इसकी कीमत
इंफिनिक्स ने भी अपना नया फोन Infinix Zero 40 5G लॉन्च कर दिया. बेहतरीन लुक और शानदार फीचर से लैश यह फोन 21 सितबंर से खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इतनी होगी इसकी शुरुआती कीमत.
त्योहारों का सीजन आने वाला है. अगले महीने दीवाली, दशहरा जैसे त्योहार हैं. इसी के चलते सभी फोन कंपनियां नए-नए ऑफर दे रही हैं. इसी बीच इंफिनिक्स ने भी अपना नया फोन Infinix Zero 40 5G लॉन्च कर दिया. फोन में एआई फीचर के साथ-साथ 108 मेगा पिक्सल के बैक ट्रिपल कैमरा और 50 मेगा पिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद हैं. इसके साथ ही इसमें गो प्रो एक्शन कैमरा भी मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये होगी. यह फोन 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
कितनी होगी इसकी कीमत
इंफिनिक्स के इस नए फोन की कीमत फीचर के हिसाब से अलग-अलग है. Infinix Zero 40 5G के 12GB + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये होगी. वहीं, 12GB + 512GB इनटर्नल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 30000 रुपये होगी. कस्टमर इंफिनिक्स का यह फोन 21 सितंबर शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कर सकते हैं.
कौन-कौन से फीचर हैं मौजूद
Infinix Zero 40 5G में नए फीचर तो हैं. इसके अलावा कंपनी ने कलर ऑप्शन पर भी काम किया है. यह फोन मार्केट में अपने शानदार कलर ऑप्शन के साथ आएगा. इसमें टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वायलेट गार्डेन जैसे बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन मौजूद होंगे. इसके साथ ही फोन में 144Hz के रेफ्रेस रेट के साथ 6.78 इंच की कर्व AMOLED स्क्रीन भी है. साथ ही फोन में 1,300 निट्स का ब्राइटनेस लेवल भी रहेगा. Infinix के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC के साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक का UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है.
कैमरे पर है फोकस
फोन कंपनी ने अपने इस नए फोन की बिक्री को बढ़ाने और लोगों को खरीदने के लिए आकर्षित करने के लिए फोन के लुक पर काफी काम किया है. इसी के साथ फोन में कैमरे की क्वालिटी पर ध्यान दिया गया है. फोन में 108 मेगा पिक्सल का ओआईएस सपोर्ट के साथ पाइमरी कैमरा है. इसके इतर 50 मेगा पिक्सल का अल्ट्रवाइड और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके साथ ही फोन में 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फोन में फ्रंट और बैक दोनो तरीके कैमरे में 4 के वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर मौजूद है.