Infinix Note 50x 5G+ भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ शानदार कीमत
Infinix ने भारत में Note 50x 5G+ लॉन्च किया, जिसमें 6.67-इंच 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी दी गई है. यह फोन 3 अप्रैल 2025 से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹11,499 से शुरू होती है. इसमें AI फीचर्स, 45W फास्ट चार्जिंग और IP64 रेटिंग भी दी गई है.
Infinix Note 50x 5G+ Launch: Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G+ लॉन्च कर दिया है. यह फोन 6.67-इंच HD+ 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, और 5500mAh बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर 3 अप्रैल 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस फोन में 6.67-इंच की 120Hz LCD स्क्रीन दी गई है, जिससे स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा. ययह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस है, जो 90fps गेमिंग सपोर्ट करता है. फोन में 6GB और 8GB रैम ऑप्शन मिलेगा, जिसे वर्चुअल रैम से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.
नया सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स
Infinix Note 50x 5G+ Android 15 आधारित XOS 15 पर चलता है. इसमें Floating Window, Dynamic Bar, Game Mode और Kids Mode जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में AI आधारित कई सुविधाएं हैं, जैसे AI पोर्ट्रेट मोड, AI वॉलपेपर जेनरेटर, AI नोट, AI वॉयस असिस्टेंट और AI गैलरी.
50MP का प्राइमरी कैमरा
फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल LED फ्लैश भी है. Active Halo Lighting फीचर फोन के बैक पैनल को आकर्षक बनाता है. फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है.
ये भी पढ़ें-फेसबुक से लोगों को ऐसे शिकार बना रहे साइबर क्रिमिनल, ठाणे में शख्स से ठगे 82 लाख
5500mAh की बैटरी
इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा, इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग और Bypass चार्जिंग का फीचर भी है. कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी 2300 चार्जिंग साइकल तक काम कर सकती है, जो करीब 6 साल की बैटरी लाइफ सुनिश्चित करता है.
कितनी है कीमत
Infinix Note 50x 5G+ की 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन 3 अप्रैल 2025 से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.