अचानक डाउन हो गया इंस्टाग्राम, लॉगिन करने को परेशान हुए यूजर्स

कई यूजर्स को सुबह 11:15 बजे के आसपास इंस्टाग्राम ऐप पर एक्सेस में समस्या का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने इसके बारे में बताना शुरू किया.

इंस्टाग्राम हुआ डाउन. Image Credit: Getty image

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अचानक से डाउन से हो गई. पूरे भारत में इसके यूजर्स को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर इस परेशानी का सामना करना पड़ा. क्राउड-सोर्स आउटेज ट्रैकिंग सर्विस डाउनडिटेक्टर के अनुसार, कई यूजर्स को सुबह 11:15 बजे के आसपास इंस्टाग्राम ऐप पर एक्सेस में समस्या का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने इसके बारे में बताना शुरू कर दिया.

लॉगिन में हो रही परेशानी

डाउनडिटेक्टर डेटा से पता चला कि 64 फीसदी से अधिक यूजर्स को ऐप में लॉग इन करने में समस्या का सामना करना पड़ा. 24 फीसदी यूज़र्स को सर्वर कनेक्शन की परेशानी से जूझना पड़ा. यूजर्स ने इंस्टाग्राम के साथ आ रही समस्याओं को बताने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया.

फीड एक्सेस नहीं कर पा रहे यूजर्स

इंस्टाग्राम की सर्विस ठप होने के चलते इसके यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके अलावा कई यूजर्स अपनी फीड को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस आउटेज को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है.

पॉपुलर प्लेटफॉर्म है इंस्टाग्राम

डाउनडिटेक्टर पर हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट की और बताया कि उन्हें लॉगिन और फीड एक्सेस करने में परेशानी हो रही है. बता दे कि इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस पर यूजर्स फोटो और वीडियो जैसे कंटेंट शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम की रील्स बहुत पॉपुलर हैं.

दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य शहरों के यूजर्स को ऐप में लॉगिन और फीड एक्सेस की समस्याओं का सामना करना पड़ा. बता दें कि जून में मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप को ग्लोबल लेवल पर आउटेज का सामना करना पड़ा था.