इंस्टाग्राम ने पेश किया ‘टीन अकाउंट’, अब बच्चों के अकाउंट पर होगी माता-पिता की नजरें
इंस्टाग्राम ने टीन अकाउंट की शुरुआत की है, जो विशेष रूप से 13 से 17 वर्ष की आयु के यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. अब 13 से 17 साल के युवा इंस्टाग्राम तो चलाएंगे, लेकिन माता-पिता की निगरानी में रहेंगे.
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर किया जाता है, लेकिन इसने माता-पिता को हमेशा चिंता में डाल रखा है कि कहीं उनका बच्चा गलत सामग्री तो नहीं देख रहा है या कहीं किसी साइबर अपराधी के चंगुल में न फंस जाए. इन्हीं चिंताओं को दूर करते हुए इंस्टाग्राम ने टीन अकाउंट की शुरुआत की है, जो विशेष रूप से 13 से 17 वर्ष की आयु के यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. अब 13 से 17 साल के युवा इंस्टाग्राम तो चलाएंगे, लेकिन माता-पिता की निगरानी में रहेंगे. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देश मेटा पर सुरक्षा को कड़ा करने के लिए दबाव बना रहे थे.
टीन अकाउंट की विशेषताएं
13 से 17 वर्ष की आयु वाले यूज़र्स के खाते ऑटोमेटिक रूप से प्राइवेट बना दिए जाएंगे, जिससे अजनबियों के साथ उनकी बातचीत सीमित हो जाएगी. डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में अधिक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, जिससे सुनिश्चित होगा कि बच्चे केवल उन्हीं लोगों से मैसेज प्राप्त कर सकें जिन्हें वे फॉलो करते हैं, जिससे अनचाहे संपर्क कम हो जाएंगे. इसमें बच्चों को हानिकारक सामग्री से बचाने की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) की भी सुविधा दी गई है.
माता-पिता की निगरानी
मेटा एक “Parents’ Supervision Feature” भी लॉन्च कर रहा है, जिससे माता-पिता अपने छोटे बच्चों के इंस्टाग्राम पर अधिक निगरानी रख सकते हैं. इसमें माता-पिता अपने बच्चे के लिए दैनिक स्क्रीन टाइम लिमिट को नियंत्रित कर सकते हैं. माता-पिता यह देख सकते हैं कि उनका बच्चा किन विषयों में इंगेज हो रहा है और बातचीत पर भी नजर रख सकते हैं.
उम्र सत्यापन कैसे होगा
इंस्टाग्राम ने यूजर्स की उम्र सत्यापित करने के लिए एक नया तरीका पेश किया है. योटी के साथ साझेदारी करके इंस्टाग्राम उम्र सत्यापन के लिए वीडियो सेल्फी का उपयोग करेगा. जब आवश्यकता पड़ेगी, तो किशोर अपने म्यूचुअल फ्रेंड से भी अपनी आयु की पुष्टि करवा सकते हैं.