Instagram यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इतने मिनट तक की अपलोड कर पाएंगे रील्स
यह इंस्टाग्राम पर आने वाला एकमात्र अपडेट नहीं है. प्लेटफ़ॉर्म जल्द ही अपने प्रतिष्ठित स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को रेक्टेंगल में बदल रहा है. इन बदलावों और अमेरिका में TikTok के बंद होने के साथ, आने वाले हफ़्तों में Instagram के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इन अपडेट से प्लेटफ़ॉर्म पर नए कंटेंट क्रिएटर और यूजर्स आएंगे.
Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब वे इंस्टाग्राम पर दो मिनट से भी अधिक समय का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. क्योंकि इंस्टाग्राम ने अपने रील्स फीचर में एक बड़े अपडेट की घोषणा की है. इसके बाद यूजर्स तीन मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकेंगे. हालांकि, अभी तक यूजर्स इंस्टाग्राम पर 90 सेकंड तक के वीडियो ही अपलोड कर पा रहे थे. यानी इंस्टाग्राम का यह बदलाव 90 सेकंड की पिछली सीमा को दोगुना कर देगा.
इंस्टाग्राम का कहना है कि वीडियो अपलोडिंग समय सीमा में इजाफा करने का मुख्य उदेश्य क्रिएटर्स को रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए अधिक स्पेस प्रोवाइड करना है. इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने रील के माध्यम से अपडेट साझा करते हुए कहा कि हमने क्रिएटर्स से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं सुनी हैं, जिसमें कहा गया है कि 90 सेकंड बहुत कम है. हमें उम्मीद है कि सीमा को तीन मिनट तक बढ़ाने से आपको वे स्टोरी बताने में मदद मिलेगी, जिन्हें आप वास्तव में साझा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Instagram यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इतने मिनट तक की अपलोड कर पाएंगे रील्स
यूजर्स को काफी मदद मिलेगी
मोसेरी ने कहा कि अब आप तीन मिनट तक की रील अपलोड कर सकते हैं. हमने ऐतिहासिक रूप से केवल 90 सेकंड तक की रील की अनुमति दी है, क्योंकि हमारा ध्यान शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो पर है. लेकिन हमें फीडबैक मिला है कि बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी स्टोरी बताने के लिए 90 सेकंड से भी ज्यादा लंबा वीडियो शेयर करना चाहते हैं. ऐसे में हमनें रील्स फीचर में अपडेट करने का फैसला किया. मोसेरी ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि इससे उन यूजर्स को काफी मदद मिलेगी.
प्रोफाइल ग्रिड में भी बदलाव
यह इंस्टाग्राम पर आने वाला एकमात्र अपडेट नहीं है. प्लेटफ़ॉर्म जल्द ही अपने प्रतिष्ठित स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को रेक्टेंगल में बदल रहा है. मोसेरी के अनुसार, यह बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाने वाली अधिकांश सामग्री वर्टिकल ओरिएंटेशन में होती है और स्क्वायर ग्रिड ऐसी सामग्री को ज्यादातर काट देते हैं.
लाइक करने पर दिखेगा वीडियो
खास बात यह है कि अब Instagram पर आपके द्वारा लाइक की गई रील्स को अब आपके दोस्त भी देख पाएंगे. यह अपडेट रील्स पर लाइक और कमेंट को हाइलाइट करेगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को इस बात पर अधिक ध्यान देने की जरूत हो सकती है कि वे क्या पसंद करते हैं या क्या कमेंट करते हैं. खासकर यदि वे अपनी गतिविधि को निजी रखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- IT सेक्टर में ऑटोमेशन का असर, दिसंबर तिमाही में घट गई 2,587 नौकरियां