कंपनियों पर मंडरा रहा इनवॉइस फ्रॉड का खतरा, जान लें पैतरा वरना टूट जाएगी आपके स्टार्टअप की कमर

हर दिन आपके ऑफिस की इनबॉक्स में आने वाले बिल क्या सच में असली हैं? जो दिखता है वो होता नहीं और कई बार एक मामूली सा इनवॉइस ही लाखों का नुकसान कर जाता है. इससे पहले कि देर हो जाए जानिए एक ऐसी हकीकत जो हर कंपनी को जानना जरूरी है.

कंपनियों पर मंडरा रहा इनवॉइस फ्रॉड का खतरा Image Credit: FreePik

Invoice Fraud Prevention: एक नामी कंपनी के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में रोजाना सैकड़ों इनवॉइस आते हैं. ज्यादातर इनवॉइस को बिना दोबारा सोचे सीधे अप्रूव कर दिया जाता है और यहीं से शुरू होती है गड़बड़ी और इनवॉइस फ्रॉड का खेल. यह एक ऐसा फ्रॉड जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. नतीजतन यह जो किसी भी कंपनी को करोड़ों का नुकसान दे सकता है.

क्या होता है इनवॉइस फ्रॉड?

इनवॉइस फ्रॉड तब होता है जब कोई जालसाज किसी कंपनी के सप्लायर्स के नाम से नकली बिल बनाकर भेजता है और अकाउंट्स टीम से भुगतान हासिल कर लेता है. ये फर्जी इनवॉइस इतनी असली लगती हैं कि कोई भी धोखा खा जाए. अक्सर ये फ्रॉड ऑफिस सप्लाई, कैटरिंग, या क्लीनिंग जैसी सर्विसेस के नाम पर होता है.

चार आम तरह के इनवॉइस फ्रॉड और सजा

GST कानून के तहत फर्जी इनवॉइस पर 100 फीसदी पेनल्टी लगती है. जितना इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया गया या GST चोरी की गई, उतनी ही पेनल्टी. इतना ही नहीं, इसमें शामिल लोगों को 5 साल तक की जेल भी हो सकती है.

फ्रॉड पकड़ने के आसान उपाय

फ्रॉड से बचने के उपाय

यह भी पढ़ें: UPI से 50 रुपये की टिप लेना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें क्या है मामला

इनवॉइस फ्रॉड दिखने में मामूली लगता है, लेकिन अगर समय पर नहीं रोका गया तो ये कंपनी की कमर तोड़ सकता है. खासतौर से अगर आपने नई शुरूआत की है और आपका बिजनेस छोटा है तो. इसलिए अगली बार जब कोई नया बिल आपके इनबॉक्स में आए, तो दो बार जरूर सोचिए.