iOS 18.2: ऐपल ने रोल आउट किया नया अपडेट, AI के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स, जानें पूरी जानकारी
ऐपल ने आधिकारिक तौर पर iOS 18.2 को भारत सहित कई देशों में रोल आउट कर दिया है. इस अपडेट में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. सबसे मजेदार अपडेट ऐपल इंटेलिजेंस को लेकर आया है. जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं.
Apple यूजर्स को सबसे ज्यादा इंतजार उनके iOS अपडेट की होती है. अब ऐपल ने आधिकारिक तौर पर iOS 18.2 को भारत सहित कई देशों में रोल आउट कर दिया है. इस अपडेट में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. सबसे मजेदार अपडेट ऐपल इंटेलिजेंस को लेकर आया है. नए अपडेट का सबसे ज्यादा असर हाल में लॉन्च हुए iPhone सीरीज के लेटेस्ट फोन iPhone 16 में देखने को मिलेगा. आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
किसमें मिलेगा सपोर्ट?
वर्तमान समय में ऐपल इंटेलिजेंस का असर सबसे ज्यादा iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज के सभी फोन में देखने को मिलेगा. हालांकि ये अपडेट उन सभी फोन के लिए है जो iOS 18 पर चलते हैं. iOS 18 सपोर्ट करने वाले सभी iPhone में इस अपडेट के बाद नए फीचर्स जुड़ेंगे. चीन और यूरोपियन यूनियन (EU) के अलावा बाकी सभी देशों में आईफोन का ये अपडेट मिलेगा.
Find My App
अब बात अपडेट में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें Find My App को अपग्रेड किया गया है. अब ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स के साथ AirTag लोकेशन को आसानी से शेयर किया जा सकता है.
Image Playground
इसकी मदद से यूजर किसी भी तरह के फोटो को काफी आसानी से बना सकता है. जनरेटिव AI का इस्तेमाल करके यूजर के लिखे टेक्स्ट के आधार पर एनिमेशन और इलेस्ट्रेशन जैसे तमाम स्टाइल्स में फोटो क्रिएट कर सकता है. बनाने के बाद यूजर इसका इमोजी बना सकते हैं, नोट्स में सेव कर सकते हैं या किसी और को आसानी से शेयर कर सकते हैं.
Image Wand
ये भी AI बेस्ड फीचर है. इस नोट एप्लीकेशन की मदद से यूजर किसी तरह के रफ फोटो को नए फोटो में बदल सकता है. इस AI टूल की मदद से हैंड रिटन या टाइप किए गए टेक्स्ट को इमेज में बदला जा सकता है.
Visual Intelligence
इस फीचर की उपलब्धता केवल iPhone 16 सीरीज में है. ये फीचर कैमरा कंट्रोल बटन के जरिये प्रोडक्ट्स या किसी लोकेशन की पूरी जानकारी बता सकता है. इसके जरिये टेक्स्ट ट्रांसलेट, मोबाइल नंबर या ईमेल को कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करने के लिए कर सकते हैं.
ChatGPT
Siri अब OpenAI के ChatGPT का यूज करेगा. इसका इस्तेमाल जवाब देने, डॉक्यूमेंट और फोटो को समझने के लिए भी किया जा सकता है. यूजर अपने पेड ChatGPT के साथ इस सर्विस को और भी मजेदार तरीके से इस्तेमाल कर सकता है.