iOS 18.2: कब आएगा iPhone का अगला अपडेट, ये फीचर्स हो सकते हैं शामिल
iOS 18.1 के रिलीज के बाद ही एपल ने बताया था कि वो iOS 18.2 का अपडेट अगले महीने यानी दिसंबर में जारी करेगा. ऐसे में अगले अपडेट के आने की तारीख और फीचर्स को लेकर बाजार गर्म है. जानें क्या मिलेगा खास.
इस महीने की शुरुआत में एपल ने iOS 18.1 का अपडेट रोल-आउट किया था. रिलीज के बाद ही एपल ने बताया था कि वो iOS 18.2 का अपडेट अगले महीने यानी दिसंबर में जारी करेगा. दिसंबर महीने को आने में तो फिलहाल वक्त है. ऐसे में अगले अपडेट के आने की तारीख और फीचर्स को लेकर बाजार गर्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iOS 18.2 का अपडेट 9 दिसंबर को रिलीज हो सकता है.
क्या फीचर्स होंगे शामिल?
MacRumors ने ब्रिटिश कैरियर EE के हवाले से एपल के iOS 18.2 के अपडेट की तारीख को लेकर दावा किया है. हालांकि एपल की ओर से iOS 18.2 के अपडेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रिपोर्ट की मानें तो एपल अपने अगले अपडेट में कई एडवांस Apple Intelligence फीचर्स को शामिल कर सकता है.
iOS 18.2 में क्या मिलेगा नया?
ईमेज प्लेग्राउंड- अगले अपडेट में एपल नया Gen AI फीचर को शामिल कर सकता है. इसकी मदद से iPhone यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी के साथ टेक्स्ट प्रोम्पट के जरिये नए कस्टम इमेज को बना पाएंगे. आगे चलकर इमेज प्लेग्राउंड को नोट्स के साथ इंटीग्रेट कर दिया जाएगा.
ChatGPT सपोर्ट- एपल ने Gen AI के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी की मदद से iPhone यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल कर पाएंगे.
फोटो एप रिफाइमेंट्स- iOS 18.2 अपडेट में कंपनी फोटो एप्लीकेशन के भीतर नए फीचर्स को भी जोड़ सकता है. अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को फोटो एप्लीकेशन के इंटरफेस में फर्क दिखेगा.
CarPlan आइकन- एपल के नए अपडेट के बाद यूजर कारप्ले एक के आइकन को भी रिफ्रेश कर सकते हैं.
कैमरा कंट्रोल- iOS 18.2 में यूजर को हाल में पेश किया गया कैमरा कंट्रोल सेटिंग्स को जोड़ा गया है. नए अपडेट के बाद यूजर कैप्चर बटन में कैमरा कंट्रोल को अधिक एक्सेस कर पाएंगे.