iPhone 13 काफी सस्‍ते में खरीदने का मौका, मिलने वाला है ये जबरदस्‍त ऑफर

अमेजन पर ग्रेट इंडियन सेल 26 सितंबर से शुरू होने वाली है. सेल में मोबाइल फोन से लेकर कई दूसरे प्रोडक्टड्स पर बेहतरीन ऑफर मिलने वाला है. उसी कड़ी में कंपनी ने iPhone 13 की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

अमेजन के सेल में iPhone 13 पर मिलने वाली है भारी छूट Image Credit: Sefa Karacan/Anadolu Agency via Getty Images

त्योहार का सीजन आ रहा है. इसके साथ ही शॉपिंग वेबसाइट्स भी जमकर अपने प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स लाने की शुरूआत कर रहे हैं. फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजन, सभी के सेल वाले दिन शुरू होने वाले हैं. इसी कड़ी में अमेजन ने iPhone के दिवानों के लिए के लिए एक दमदार ऑफर  लेकर आया है. 26 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अमेजन के अनुसार वह मोबाइल फोन से लेकर कई तरह के दूसरे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट लाने वाला है. अमेजन इंडिया में iPhone 13 की कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. अगर आप भी iPhone 13 पर अपनी नजर गड़ाए हुए  हैं तो यह खबर और मौका, दोनों ही आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

कैसे खरीदे कम कीमत में?

iPhone 13 की असल कीमत 59,600 रुपये है. लेकिन 18 फीसदी के डिस्काउंट के बाद यह अमेजन पर फिलहाल 48,900 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन सेल के दौरान आप इसे मात्र 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में iPhone 13 आपको अतिरिक्त 10,000 रुपये की छूट के साथ मिल सकती है. इस छूट में तकरीबन 2,500 रुपये तक का बैंक ऑफर है और 20,250  रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदार इन दोनों ऑफर्स को जोड़ कर iPhone 13 को 40,000 रुपये से कम कीमत में अपना बना सकते हैं.

क्या है iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन

अगर कोई iPhone का चाहने वाला है तो उसे मालूम होगा Apple के iPhone सीरीज का 13 मॉडल सबसे ज्यादा पॉपुलर है. यही वजह है कि 2021 में लॉन्च होने के बावजूद लोग iPhone की इस सीरीज को आज भी काफी पसंद करते हैं. बता दें कि iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना वाला XDR OLED डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस बढ़कर 1,200 नाइट्स तक हो सकता है.
इसके अलावा iPhone 13 में Apple का A15 बायोनिक चिप मिलता है. iPhone 13 में यूजर को iOS 17.5 का सपोर्ट मिलता है. बताते चले कि iPhone 13 में यूजर को iOS 18 का अपडेट भी मिलेगा. कैमरे की बात करें तो iPhone 13 में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का भी लेंस मिलता है. इस फोन में यूजर को 5जी के सपोर्ट के अलावा ब्लूटुथ 5 भी कनेक्टिविटी भी मिलती है.