iPhone लेना हुआ सस्‍ता, Apple ने 10 हजार रुपए तक घटाए दाम, अब इतने में मिलेगा iPhone 15

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ ही Apple ने अपने iPhone 15 और iPhone 14 मॉडल की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. ऐसे में एप्‍पल स्‍टोर्स के साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर इसका फायदा मिलेगा.

iPhone पर कैशबैक और छूट का धमाका! Image Credit: gettyimages

अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ ही Apple ने अपने iPhone 15 और iPhone 14 मॉडल की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. कंपनी इन दोनों मॉडलों पर करीब 10 हजार रुपए तक की कटौती कर रही है. ऐसे में 79,600 रुपए की कीमत वाला iPhone 15 128GB वैरिएंट अब महज 69,900 रुपए में मिलेगा. इसी तरह Phone 14 128GB वैरिएंट की कीमत भी घटकर 59,900 रुपए हो गई है, जो पहले 69,600 रुपए थी.

एप्‍पल की नई घोषणा के तहत अब iPhone 15 Plus की कीमत 79,900 रुपए हो गई है, जो पहले 89,900 रुपए थी. इसी तरह iPhone 14 Plus की कीमत अब 69,900 रुपए है. कंपनी ने कहा कि नई कीमतें भारत में सभी Apple स्टोर पर उपलब्‍ध है. साथ ही इसका फायदा Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा. बता दें Apple ने बजट 2024 में भारत सरकार की ओर से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर शुल्क में कटौती के बाद जुलाई में iPhone के विभिन्‍न मॉडलों पर 3-4% की कीमत में कटौती की घोषणा की थी.

iPhone 16 की धमाकेदार हुई लॉन्चिंग

एप्‍पल की ओर से सोमवार को आयोजित हुए इवेंट में iPhone 16 की धमाकेदार लॉचिंग की गई. इसे अपग्रेडेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसे हाइटेक तकनीक से लैस किया गया है. नए iPhone 16 सीरीज़ में कई AI-संचालित सुविधाएं हैं, जिनका मकसद यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाना है. साथ ही बिक्री को बढ़ावा देना है.

फेस्टिव सीजन में मिल सकती है अतिरिक्‍त छूट

एप्‍पल की ओर से आईफोन के दाम घटाए जाने के अलावा खरीदारों को ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्मों पर फेस्टिव सीजन सेल का भी फायदा मिल सकता है. अक्टूबर के शुरू में बिग बिलियन डेज़ और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जैसी बड़ी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है ऐसे में खरीदारों को इस दौरान अतिरिक्‍त छूट मिल सकती है.