इस देश में लॉन्चिंग से पहले ही iPhone 16 से ऊब गए लोग, भारी डिस्काउंट के बावजूद भी नहीं मिल रहे खरीदार
चीन में आईफोन 16 का हाल सही नहीं लग रहा है. कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने इसमें छूट भी दी है, बावजूद इसके ग्राहकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं दिख रही है. कई कारण हैं जिनसे इस नई सीरीज से लोगों को निराशा हाथ लगी है.
चीन में आधिकारिक रिलीज से पहले कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने एप्पल 16 सीरीज के फोन पर भारी छूट दी है, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में उपभोक्ता अमेरिकी कंपनी के पहले ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉफ्टवेयर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो लॉन्च के समय चाइनीज में उपलब्ध नहीं होगा.
इस छूट से पता चलता है कि चीन में एप्पल के नए फ्लैगशिप हैंडसेट की मांग कम है, जो दुनिया की सबसे महंगी कंपनी और दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में से एक है. iPhone 16 इस शुक्रवार को एआई सुविधाओं के बिना शिप किया जाएगा, जबकि इसे नई सीरीज का मुख्य आकर्षण माना जा रहा था.
हालांकि, एप्पल ने कहा है कि वह अगले महीने अमेरिकी अंग्रेजी में और दिसंबर में मार्केट में लोकलाइज्ड अंग्रेजी में अपना एआई सिस्टम लॉन्च करेगा. चीनी सहित अन्य भाषाएं अगले साल तक उपलब्ध नहीं होंगी. कंपनी ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह चीन में एप्पल इंटेलिजेंस की पेशकश कैसे करेगी, जहां सरकार द्वारा जनरेटिव एआई सेवाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाती है.
कितना हुआ सस्ता
साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक, देश के सबसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक, PDD होल्डिंग्स के पिंडुओडुओ ने 512 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 16 Plus को 8,999 युआन (US$1,268) में बेचना शुरू कर दिया है, जो 9,999 युआन की आधिकारिक कीमत से 10 प्रतिशत कम है. 128GB iPhone 16 को और भी ज्यादा, 11 प्रतिशत की छूट पर बेचा जा रहा है.
पिंडुओडुओ और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के ताओबाओ मार्केटप्लेस ने हाई-एंड आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256 जीबी संस्करण पर 4 प्रतिशत की छूट दी है, जिससे इसकी कीमत 400 युआन घटकर 9,599 युआन हो गई है. अलीबाबा के टीमॉल शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी ग्राहकों को बिना ब्याज शुल्क के 24 किस्तों में नया एप्पल हैंडसेट लेने का विकल्प दिया जा रहा है.
नए आईफोन को लेकर ठंडा है बाजार
टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी के विश्लेषक कुओ मिंग ची के अनुसार, दुनिया भर में आईफोन 16 सीरीज के लिए उत्साह नहीं दिख रहा है. पिछले साल आईफोन 15 सीरीज की तुलना में, आईफोन 16 सीरीज की बुकिंग पहले सप्ताह में 13 प्रतिशत कम हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है कि लॉन्च के समय से एप्पल इंटेलिजेंस का गायब होना. इसके अतिरिक्त, चीनी बाजार में घरेलू प्रतिस्पर्धा भी आईफोन की मांग को प्रभावित कर रही है.