iPhone 16 और OnePlus 13 की कीमत हुई एक, सेल में मिल रहा डिस्काउंट, किसकी करें खरीदारी?
iPhone 16 और OnePlus 13, दोनों ही अपने आप में फ्लैगशिप फोन्स हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जहां वनप्लस 13 है वहीं iOS यूजर्स के लिए Apple है. लेकिन दोनों ही मॉडल्स के खरीदारों के लिए ये वक्त खरीदी के लिए सबसे मुनासिब है. जानें कौन है बेहतर.
कुछ महीने पहले सितंबर, 2024 में Apple ने अपने iPhone सीरीज के नए मॉडल iPhone 16 को ग्लोबली लॉन्च किया था. ऐप्पल को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए ये काफी अहम इवेंट था. उसके 4 महीने बाद, जनवरी में OnePlus ने अपने फ्लैगशिप फोन, OnePlus 13 को भारत में लॉन्च किया था.
दोनों ही अपने आप में फ्लैगशिप फोन्स हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जहां वनप्लस 13 है वहीं iOS यूजर्स के लिए Apple है. लेकिन दोनों ही मॉडल्स के खरीदारों के लिए ये वक्त खरीदी के लिए सबसे मुनासिब है. क्योंकि रिपब्लिक डे सेल ने दोनों की कीमत में डिस्काउंट कर बराबर कर दिया है.
सेल में दोनों फोन की कीमत घटी
रिपब्लिक डे सेल के मौके पर Flipkart पर iPhone की कीमत में तकरीबन 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 79,900 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत फिलहाल 69,999 रुपये है. वहीं Amazon के रिपब्लिक डे सेल की बात करें तो वहां पर भी OnePlus 13 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद उसकी कीमत 69,998 रुपये हो गई है.
लॉन्चिंग के वक्त वनप्लस 13 की कीमत 72,999 रुपये थी. यानी मौजूदा समय में दोनों फोन की कीमत करीब 70,000 रुपये है. अगर आप नए प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं तब ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. आपके काम को आसान करते हुए आइए एक-एक कर हम दोनों फोन के बारे में आपको जानकारी देते चलते हैं.
iPhone 16 में क्या है नया?
iPhone 16 प्रोसेसर को बड़ा बूस्ट मिला है जिसके बाद यह नए A18 चिपसेट के साथ आता है. नए प्रोसेसर को लेकर Apple का कहना है कि पुराने मॉडल की तुलना में iPhone 16 का CPU 30 फीसदी तेज चलेगा वहीं GPU में भी 40 फीसदी की तेजी आएगी जिसके कारण नए फोन की बैटरी भी लंबी चलेगी. इसके अलावा iPhone 16 में पहली बार एक्शन बटन को जोड़ा गया है. नए बटन की मदद से यूजर कई फीचर्स को एक्टिव कर सकता है जैसे कैमरा, फ्लैशलाइट, एक्टिवेटिंग वॉयस मेमो के अलावा और भी. इसके अलावा यूजर एक्शन बटन से कैमरे के कई फीचर्स को भी एक्सेस कर सकता है.
OnePlus 13 की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13 में 6.82 इंच का 120Hz Pro XDR LPTO 4.1 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 4,500 निट्स का ब्राइटनेस पीक है. इसके साथ वनप्लस के डिस्प्ले के साथ थोड़ी एक्सपेरिमेंट की गई है. वनप्लस 13 क्वार्ड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गई है. वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर भी शामिल है. फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी है जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.