बड़ी स्क्रीन, कम कीमत के साथ Apple iPhone 16 सीरीज लॉन्च
Apple ने 'इट्स ग्लोटाइम' नाम से एक इवेंट आयोजित किया, जहां iPhone 16 की कीमत सार्वजनिक कर दी गई है. केंद्रीय बजट में भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के चलते भारत में iPhone 16 सीरीज़ की कीमतों में कमी आने की उम्मीद की थी.
Apple ने iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है. Apple ने ‘इट्स ग्लोटाइम’ नाम से एक इवेंट आयोजित किया, जहां iPhone 16 के सभी वेरिएंट्स को दुनियाभर में पेश किया गया. iPhone 16 को लेकर लोगों के बीच कई सवाल थे. इन सभी सवालों का जवाब Apple ने ‘इट्स ग्लोटाइम’ नाम के इवेंट में दिया. हर साल की तरह Apple ने लॉन्च से पहले iPhone 16 के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया था. हालांकि, इवेंट के बाद सभी चीज़ों से पर्दा उठ गया है.
iPhone 16 की कीमत को लेकर लोगों के बीच काफी कन्फ्यूजन था. ऐसे में Apple के इवेंट में iPhone 16 की कीमत सार्वजनिक कर दी गई है. iPhone 16 के 128GB मॉडल की शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67,000 रुपये) रखी गई है, जबकि iPhone 16 Plus के 128GB मॉडल की शुरुआती कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) रखी गई है. केंद्रीय बजट में भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के चलते भारत में iPhone 16 सीरीज़ की कीमतों में कमी आने की उम्मीद की थी. पिछले साल भारत में iPhone 15 की शुरुआती कीमत ₹79,990 थी.
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत
भारत में iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत अब ₹1,19,900 है, जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) की कीमत ₹1,44,900 है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत एक समान है. 128GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 79,990 रुपये और iPhone 16 Plus की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16 Pro में बड़ा डिस्प्ले साइज़ है. iPhone 16 Pro अब 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले है. Apple ने iPhone 16 Pro सीरीज़ में कैमरा तकनीक में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं.
आईफोन 16 में इस बार नया ग्लास और नया कलर वेरिएंट भी मिलेगा. साथ ही LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस बार एपल ने आईफोन 16 के कैमरा पर खासा ध्यान दिया है. अगर कैमरे की बात करें तो आईफोन 16 में 16MP और 16 प्लस में 18 MP का कैमरा मिलेगा. आईफोन 16 और 16 प्लस के कैमरा में इंटेलिजेंस कंट्रोल फीचर मिलेगा.
आईफोन 16 में स्पेशल कैमरा कंट्रोल बटन दिया है. जिसकी मदद से फोटो खिचना काफी आसान हो जाएगा. फोन को स्लाइड करने मात्र से कैमरा के फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता हैं. इस बार iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है. वहीं आईफोन 16 में A18 चिपसेट दिया गया है. एपल का दावा है कि A18 Pro चिपसेट, A18 चिपसेट से काफी पावरफुल है. साथ ही AI फीचर्स के लिए 16-कोर NPU दिया गया है. मेमोरी बैंडविड्थ में भी काफी इजाफा हुआ है. आईफोन 16 प्रो सीरीज़ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और इसकी बिक्री इस महीने के अंत में शुरू होने की उम्मीद है.