iPhone 16 को यहां से करिए प्री बुक, पसंदीदा वैरिएंट नहीं मिलने पर कंपनी वापस करेगी दोगुना पैसे
Apple ने 9 सितंबर को अपने 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट में कई प्रोडक्ट्स के साथ iPhone 16 को भी लॉन्च किया था. अब iPhone 16 की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन प्री बुक करने के बाद भी पसंदीदा वैरिएंट कई लोगों को नहीं मिल पाता है. इससे निपटारा पाने के लिए एक कंपनी ने अनोखी पॉलिसी लाई है.
Apple ने 9 सितंबर को अपने ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में कई प्रोडक्ट्स के साथ iPhone 16 को लॉन्च किया था. अब iPhone 16 की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन कई बार लोगों को प्री बुक करने के बाद भी पसंदीदा वैरिएंट नहीं मिल पाता है. इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए रिलायंस डिजिटल ने एक अनोखे ऑफर की घोषणा की है. रिलायंस डिजिटल ने iPhone 16 को प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए 2X रिफंड पॉलिसी का एलान किया है. इसके जरिये ग्राहक अगर रिलायंस डिजिटल की मदद से iPhone 16 की प्री बुक कर पसंद की वैरिएंट मंगाते हैं और किसी वजह से ऑर्डर किया गया वैरिएंट उन्हें नहीं मिल पाता तब रिलायंस अपनी 2X पॉलिसी के तहत ग्राहक को प्री ऑर्डर की तुलना में दोगुना अमाउंट वापस देंगे.
कहां से कर सकते हैं ऑर्डर?
रिलायंस डिजिटल के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि है और 2X रिफंड पॉलिसी की मदद से हम नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं.” iPhone 16 को खरीदने के इच्छुक ग्राहक रिलायंस डिजिटल के स्टोर में विजिट या ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि iPhone 16 सीरीज की प्री बुकिंग पिछले साल में लॉन्च हुई सीरीज के मुकाबले अधिक है. अधिकारी ने कहा, “इस साल iPhone 16 के ग्राहकों में काफी उत्साह है. पिछले साल के सेल फिगर के मुकाबले इस साल की सेल लगभग दोगुनी है. इस भारी डिमांड के बावजूद कंपनी सभी प्री बुकिंग के डिमांड को पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.”
क्या है iPhone 16 के फीचर्स?
नए लॉन्च हुए iPhone 16 में 6.1 इंच का रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. वहीं iPhone 16 के प्लस वैरिएंट्स में 6.7 इंच की स्क्रीन है. इसके अलावा iPhone 16 और प्लस वैरिएंट 5 कलर्स में उपलब्ध होंगे- ब्लैक, वाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामाइन. वहीं प्रो वैरिएंट्स लग्जीरियस फिनिश के साथ ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम में उपलब्ध होंगे. iPhone 16 में A18 बायोनिक चिप के साथ आता है. वहीं प्रो मॉडल्स A18 प्रो चिप के साथ आते हैं जिससे GPU का परफार्मेंस तकरीबन 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा.