iPhone 16 की आज से शुरू होगी प्री-बुकिंग, कैसे और कहां करें ऑर्डर यहां जानें पूरा तरीका
iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की प्री-बुकिंग 13 सितंबर यानी शुक्रवार से भारत में शुरू होगी. इसे एप्पल स्टोर समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बुक कराया जा सकता है.
टेक दिग्गज Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज के चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं. जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है. इनकी प्री-बुकिंग 13 सितंबर यानी शुक्रवार से भारत में शुरू होगी. ऐसे में अगर आप सबसे पहले इसे खरीदना चाहते हैं तो आप Apple स्टोर पर जाकर इसे प्री-बुक करा सकते हैं. इसके अलावा भी कुछ और तरीके हैं जिनके जरिए आप ये लेटेस्ट मोबाइल ले सकते हैं. तो क्या है इसकी प्रक्रिया यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
iPhone 16 सीरीज का कैसे बुक करें प्री-ऑर्डर?
अगर आप iPhone 16 सीरीज़ खरीदना चाहते हैं तो 13 सितंबर को Apple के आधिकारिक स्टोर पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. प्री-ऑर्डर 13 सितंबर की शाम 5:30 बजे से बुक किए जा सकेंगे. इसके अलावा आप Apple India की वेबसाइट या Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर भी इसे प्री-बुक कर सकते हैं. नए iPhone की आधिकारिक बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. इसी के बाद iPhone 16 सीरीज़ ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर दोनों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.
मिलेगी अतिरिक्त छूट
कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है. ऐसे में जिन कस्टमर्स के पास अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से मोबाइल खरीदते हैं तो Apple इस खरीदारी पर 5,000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक दे रहा है. ऐसे में आपको आईफोन 16 के नए सीरीज में एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा.
iPhone 16 सीरीज की क्या है कीमत?
iPhone 16 की भारत में कीमत 79,900 रुपए है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए है. वहीं iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपए और Pro Max 1,19,900 रुपए में उपलब्ध है.
नए फोन में क्या है खास?
Apple iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल में एआई का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें एक्शन बटन शामिल है, जो वॉयस मेमो और गाने की पहचान जैसी सुविधाएं देता है. इसमें एक कैमरा कंट्रोल बटन शामिल किया गया है, जो टच जेस्चर के साथ फ़ोटो कैप्चर करने और वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे विभिन्न फ़ंक्शन की सुविधा देता है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max क्रमशः 6.3-इंच और 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें नया A18 Pro चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा Apple ने इन मॉडलों में ऑडियो फीचर्स और बैटरी परफॉर्मेंस को बढ़ाया है.