आज लॉन्च होगा आईफोन 16, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव इवेंट
उम्मीद की जा रही है कि एप्पल के ‘It’s Glowtime’ इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के चार फोन लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max शामिल है.
एप्पल का बहुचर्चित ‘It’s Glowtime’ इवेंट आज यानी 9 सितंबर को होने वाला है. इस दौरान कंपनी आईफोन 16 और एप्पल वॉच सीरीज 10 को लॉन्च करेगी. इस कार्यक्रम में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर घोषणाओं के साथ-साथ iOS 18 और watchOS 11 की लॉन्च डेट या अन्य अपडेट की भी उम्मीद है. यहां हम आपको इवेंट की टाइमिंग, कहां देख सकते हैं लाइव इवेंट, आईफोन 16 से क्या उम्मीद की जा सकती है और भारत में इसकी संभावित कीमत के बारे में जानकारी देंगे.
एप्पल ‘It’s Glowtime’ इवेंट 2024 की भारत में क्या होगी टाइमिंग
एप्पल ‘It’s Glowtime’ स्पेशल इवेंट का आयोजन कैलिफ़ोर्निया के एप्पल क्यूपर्टिनो पार्क में होगा. भारतीय दर्शक इसे भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे देख सकते हैं. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा, जिससे दुनिया भर के दर्शक नई घोषणाएं देख सकेंगे.
कहां देख सकते हैं इवेंट
आईफोन 16 के लॉन्च कार्यक्रम को आप कई प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं, जैसे कि एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट, एप्पल यूट्यूब चैनल और एप्पल टीवी.
क्या घोषणाएं हो सकती हैं
उम्मीद की जा रही है कि एप्पल के इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के चार फोन लॉन्च किए जाएंगे. आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स. आईफोन 16 सीरीज में टाइटेनियम फिनिश होने की संभावना है, जो आईफोन 15 प्रो मॉडल के ब्रश एल्यूमिनियम लुक को और बेहतर बना सकता है.
भारत में कब उपलब्ध होगा
भारत में आईफोन 16 सीरीज इवेंट के तुरंत बाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेस मॉडल की कीमत पिछले जनरेशन के बराबर रह सकती है, जबकि प्रो मॉडल की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
आईफोन 16 की खासियतें क्या होंगी
आईफोन 16 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले की संभावना है. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 और 6.9 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जो पिछले मॉडल में क्रमशः 6.1 और 6.7 इंच थी. संभावना है कि आईफोन 16 प्रो मॉडल में बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर तकनीक पेश की जाएगी, जिससे पतले बेज़ल्स मिल सकते हैं.
प्रोसेसर की बात करें तो आईफोन 16 प्रो मॉडल A18 Pro चिप से लैस हो सकता है, जबकि बेस आईफोन 16 मॉडल में A18 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही, यह कई रंगों में उपलब्ध हो सकता है.
कैमरे की बात करें तो आईफोन 16 प्रो मैक्स में अपग्रेडेड 48 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस को बरकरार रखा जा सकता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4,676 mAh की बैटरी होने की संभावना है, और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 256 GB बेस स्टोरेज मिलने की संभावना है.