आज लॉन्च होगा iPhone 16, जानिए क्या हो सकते हैं बदलाव

कुछ बदलावों की संभावना है, जिनमें बड़ी स्क्रीन, नया कैमरा और अन्य डिजाइन शामिल हैं. साथ ही नई चिप, बेहतर डिस्प्ले, कैमरा तकनीक और बहुत कुछ है जिसमें बदलाव हो सकता है.

आईफोन Image Credit: John Keeble/Getty Images

एप्पल के बहुचर्चित iPhone 16 का लॉन्च डेट आखिरकार करीब आ गया है. कल एप्पल का ग्लोबल इवेंट है, जिसमें इसे लॉन्च किया जाएगा. इस बार उपयोगकर्ताओं को एप्पल से कई उम्मीदें हैं. अटकलें लगाई जा रही थीं कि एप्पल के उपयोगकर्ताओं को स्लिम आईफोन देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

हालांकि, कुछ बदलावों की संभावना जरूर है, जिनमें बड़ी स्क्रीन, नया कैमरा और अन्य डिजाइन शामिल हैं. साथ ही, इसमें कई और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे नई चिप, बेहतर डिस्प्ले, कैमरा तकनीक, और बहुत कुछ. यहां हम संभावित बदलावों के बारे में बात करेंगे.

पतले बेजल

iPhone 16 सीरीज में सबसे ध्यान देने योग्य बात बेजल का आकार कम होना है, खास तौर पर प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में. बेजल में इस कमी से डिस्प्ले एरिया बढ़ेगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को अधिक स्क्रीन एरिया, रियल एस्टेट और आधुनिक लुक मिलेगा. बेजल फोन के चारों ओर पतला मेटल या प्लास्टिक का फ्रेम होता है.

नया कैमरा लेआउट

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में iPhone 12 और मिनी की तरह वर्टिकल कैमरा ओरिएंटेशन हो सकता है. यह बदलाव मुख्यतः स्पैशियल वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए होगा, जिसे वीजन प्रो पर देखा जा सकता है.

साइज में बदलाव

iPhone 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में iPhone 15 सीरीज की तुलना में बड़ी स्क्रीन हो सकती है. iPhone 15 और iPhone 15 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन है, जबकि iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.2 या 6.3 और 6.8 या 6.9 इंच की स्क्रीन हो सकती है.

दो नए बटन

iPhone 16 सीरीज में दो नए बटन देखने को मिल सकते हैं. एक म्यूट स्विच और एक नया बटन हो सकता है. इसके अलावा, iPhone 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल्स में मौजूद एक्शन बटन को iPhone 16 मॉडल्स में भी शामिल किया जा सकता है. यह बटन फ्लैश लाइट ऑन करने, कैमरा खोलने, शॉर्टकट लॉन्च करने और अन्य कई कार्यों के लिए इस्तेमाल हो सकता है.

नए रंग

हालांकि iPhone 16 सीरीज में रंगों के विकल्प को लेकर परस्पर विरोध है, लेकिन माना जा रहा है कि अंतिम विकल्पों में काला, हरा, गुलाबी, नीला और सफेद रंग शामिल हो सकते हैं. वहीं कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि इसमें बैंगनी और पीले रंग का विकल्प भी हो सकता है.